केसठ. प्रखंड के पोखराटोला गांव में शुक्रवार को तेज आंधी- पानी के बीच एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गई. जिसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ ईलाज कराया गया. पोखरा टोला गांव निवासी राजबली यादव की 50 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी आम चुनने के लिए बगीचे में गई हुई थीं.इसी दौरान आसमान में बादल छा गए और गरज के साथ आंधी शुरू हो गई.तभी तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी.जिसकी चपेट में सुशीला देवी आ गयी. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ इलाज के लिए ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है