26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: एकौनी व हरनाहा में महिला संवाद में शामिल हुईं महिलाएं, रखी अपनी बात

बुधवार को प्रखंड की अटाव पंचायत स्थित एकौनी गांव में शिवानी जीविका महिला ग्राम संगठन के ने महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया.

डुमरांव

. बुधवार को प्रखंड की अटाव पंचायत स्थित एकौनी गांव में शिवानी जीविका महिला ग्राम संगठन के ने महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन जीविका के एरिया कॉर्डिनेटर दयानंद पासवान ने की. इस दौरान उन्होंने महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिला संवाद कार्यक्रम के जरिए गांव-गांव की महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी डिजिटल माध्यम से मिल रही है. वे अपने विकास और सबलीकरण की सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत हो रही हैं और भविष्य में इन योजनाओं का लाभ उठाने को आगे आएंगी, इस अवसर पर महिला संवाद में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने वाली महिलाओं एवं छात्राओं ने अपना-अपना अनुभव साझा की. साथ ही वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि, सतत् जीवकोपार्जन योजना की राशि बढ़ाने की मांग रखी गयी. वहीं एकौनी में उपस्वास्थ्य केंद्र खोलने एवं जीविका भवन बनाने की मांग महिलाओं द्वारा रखी गयी. कई महिलाओं ने आवास योजना, राशन कार्ड की मांग रखी, तथा 5 किलो से बढ़ाकर 10 किलो राशन करने की बात कही, वहीं स्वयं समूहों को दी जाने वाली आइसीएफ की राशि प्रति समूह 2 लाख करने की बात कही गयी, इस महिला संवाद में तकरीबन 221 महिला व छात्राओं तथा 11 पुरुषों ने भी भाग लिया, दूसरी तरफ कुशलपुर पंचायत के हरनाहा में काजल जीविका महिला ग्राम संगठन द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सैकड़ों महिलाएं शामिल हुईं और अपनी विभिन्न आकांक्षाओं से स्थानीय प्रशासन एवं सरकार को अवगत कराया, कार्यक्रम का संचालन सामुदायिक समन्वयक राहुल रंजन ने किया. इस अवसर पर जीविका कर्मी उदय कुमार, निर्मला कुमारी एवं अन्य जीविका कैडर मौजूद रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel