नावानगर
. प्रखंड के स्थानीय पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्धघाटन प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद और जीविका दीदियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. बीडीओ ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा विभिन्न विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराना तथा महिलाओं का अपेक्षाएं एवं आकांक्षाओं को लेते हुए कार्ययोजना तैयार करना तथा योजनाओं द्वारा लाभान्वित, लाभार्थियों का अनुभव साझा करना ताकि योजनाओं से वंचित परिवारों को लाभान्वित किया जा सके.कार्यक्रम के दौरान प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक पप्पू प्रसाद के द्वारा उपस्थित जीविका दीदियों को जीविका से हुए सामाजिक बदलाव तथा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सतत् जीविकोपार्जन योजना से अत्यंत गरीब व वंचित परिवारों को समाज के मुख्य धारा में लाकर सकारात्मक बदलाव लाया जा रहा है.शिक्षा में लड़कियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं,पुलिस विभाग,पंचायती राज संस्थाओं एवं खेल के क्षेत्र में आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ाने में सरकार विशेष ध्यान दे रही है।प्रखण्ड प्रमुख नवानगर के द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम को सरकारी योजना को घर घर तक पहुंचाने हेतु एक प्रभावी कदम बताया गया तथा जो भी आकांक्षाएं प्राप्त हो रहे प्रखण्ड प्रशासन से समन्वयक स्थापित कर हल करने का आश्वासन दिया गया.कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक समन्वयक मधु कुमारी केशरी द्वारा किया गया तथा मंच संचालन अखिलेश दीक्षित के द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है