चौसा. चौसा में निर्माणाधीन थर्मल पॉवर प्लांट में सोमवार को काम करने के दौरान एक श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी पहचान सारण जिले के छपरा निवासी 39 वर्षीय स्वर्गीय राम का पुत्र ओमप्रकाश के रूप में हुई है. जिसका इलाज चौसा सीएचसी में चल रहा है. यह पावर प्लांट में ठेकेदार के अधीन मजदूरी का कार्य करता था. सुबह जब वह कार्यस्थल पर कार्य कर रहा था. तभी ऊंचाई से एक बड़ा नट-बोल्ट गिरा. मजदूरों ने सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन रखा था. बोल्ट से हेलमेट अलग दिशा में जाकर गिर गया. ऊंचाई से गिरे नट उसके सिर पर जा लगा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद साथी मजदूरों ने उसे उठाकर एम्बुलेंस की मदद से चौसा सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर के अनुसार मजदूर के सिर में गंभीर चोट है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. इस घटना के बाद परियोजना स्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है