बक्सर .
केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत बिहार पुलिस में सिपाही पद पर चयन हेतु 16 जुलाई, 20 जुलाई, 23 जुलाई, 27 जुलाई, 30 जुलाई व 3 अगस्त को शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बने केंद्रों में परीक्षा होगी. अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के सफल आयोजन एवं विधि व्यवस्था हेतु सोमवार को जिला दण्डाधिकारी डॉ विद्यानन्द सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य द्वारा संयुक्त रूप से परीक्षा संचालन हेतु प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को समाहरणालय सभाकक्ष में ब्रीफिंग की गयी. इस दौरान उन्हें दायित्व व कर्तव्य का पाठ पढ़ाते हुए निष्ठा पूर्वक ड्यूटी निभाने की नसीहत दी गयी. परीक्षा के लिए जिले में कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं. जहां नियत तिथि को एकल पाली (12:00 बजे मध्याहन से 02:00 बजे अपराहन तक) में परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा की अवधि 02 घंटो की होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के 2 घंटा 30 मिनट पूर्व अर्थात 09:30 बजे पूर्वाहन से प्रवेश की अनुमति सघन जांच के पश्चात दी जायेगी. निर्धारित अवधि के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. बताया गया कि अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में पेन लाने की अनुमति नहीं है. क्योंकि केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा परीक्षा कक्ष में ही अभ्यर्थी को पेन दी जाएगी. अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के 2 घण्टा 30 मिनट पूर्व, यथा 09:30 बजे पूर्वाह्न से प्रवेश की अनुमति सघन तलाशी के पश्चात् दी जायेगी. बिना फोटो पहचान पत्र के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी. अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड के अलावा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यथा ब्लूटूथ, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच, इरेजर, ब्लेड इत्यादि परीक्षा केंद्र के अंदर लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टैटिक मैजिस्ट्रेट (पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ) की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो आब्जर्बर के रूप में दायित्व के निर्वहन करेंगे तथा केन्द्रों पर स्थायी (स्टैटिक) रूप से भ्रमणशील रह कर स्वच्छ, कदाचार रहित एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न करायेंगे.सक्रिय रहेगा जिला नियंत्रण कक्षजिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में कार्यरत होगा. जिसका दूरभाष संख्या 06183-222154 है. जिला नियंत्रण कक्ष के सम्पूर्ण प्रभार में अरविन्द कुमार सिंह, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, (डी०आर०डी०ए०) रहेंगे. अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बक्सर तथा पुलिस उपाधीक्षक, साइबर थाना, बक्सर सोशल मीडिया पर साइबर सेनानी व्हाट्सप्प ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे. जो आपत्तिजनक टिप्पणी प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करेंगे.
परीक्षा के संचालन को प्रतिनियुक्त दंडाधिकारीकेंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) लिखित परीक्षा के सफल बनाने की की जवाबदेही स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक व पुलिस पदाधिकारी को सौंपी गई है. 16 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए 28 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 07 जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वयक प्रेक्षक व 03 उड़न दस्ता दंडाधिकारी, 20 जुलाई हेतु 29 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक, 07 जोनल मजिस्ट्रेट सह समन्वयक प्रेक्षक व 03 उड़न दस्ता दंडाधिकारी तैनात किए गए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है