22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: आयुष्मान कार्ड बनाने पर मिलेंगे पांच रुपये

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 'आयुष्मान भारत कार्ड' निर्माण को लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं

बक्सर

. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत ”आयुष्मान भारत कार्ड” निर्माण को लेकर जिले में जोर-शोर से तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं. इसी क्रम में रविवार को सदर प्रखंड के कल्याण भवन स्थित सभागार में बीडीओ साधु शरण पांडे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, आवास सहायक, सेविका व अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए. बैठक में 26 से 28 मई तक पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर की रूपरेखा तय किया गया.

बीडीओ साधु शरण पांडे ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की यह महत्त्वाकांक्षी योजना पंचायत स्तर तक पहुँचाने का लक्ष्य है, जिससे प्रत्येक पात्र नागरिक इसका लाभ ले सके.उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि जिन व्यक्तियों के पास राशन कार्ड है अथवा जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक है, उन्हें इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी माना जाएगा और उनके लिए आयुष्मान कार्ड बनाना अनिवार्य होगा.बीडीओ ने यह भी जानकारी दी कि प्रत्येक बनाए गए कार्ड पर संबंधित कार्यकर्ता को पाँच रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी, जिससे आशा कार्यकर्ता, विकास मित्र, आवास सहायक आदि अधिक से अधिक कार्ड बनाने के लिए प्रेरित हों.उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि लाभुकों की सूची के आधार पर घर-घर जाकर सर्वेक्षण करें तथा उन्हें शिविर में आने के लिए प्रेरित करें. प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएँगे.साथ ही अस्पताल, पंचायत भवन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोक एपरेटर की सहायता से कार्ड निर्माण किया जाएगा.आशा कार्यकर्ताओं और पंचायत कर्मियों को इसकी ज़िम्मेदारी दी गई है कि वे अपने क्षेत्र में सभी पात्र लोगों को चिन्हित करें और उन्हें शिविर में लाएँ.बैठक के दौरान पंचायत सचिवों और सेविकाओं ने भी अपने सुझाव दिए, जिससे कि कार्ड निर्माण की प्रक्रिया को सरल और सुचारू बनाया जा सके.बीडीओ ने सभी उपस्थित कर्मियों से यह अपेक्षा जताई कि वे निष्ठा व तत्परता से कार्य करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करें. बताया की आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जिसके तहत पात्र परिवारों को सालाना पाँच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलता है.ऐसे में अधिक से अधिक लोगों का कार्ड बनना न केवल ज़रूरी है बल्कि यह उनके स्वास्थ्य सुरक्षा कवच के रूप में काम करेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डां विंध्याचल सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रिंस सिंह, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, विकास मित्र, आशा कार्यकर्ता, पंचायत सचिव, आवास सहायक, सेविका शामिल रहे.आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर बैठक : नावानगर. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावानगर के सभागार में बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड निर्गत करने हेतु विशेष अभियान को लेकर बैठक की गई.बैठक में बक्सर डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर 26 मई से 28 मई तक आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान पर एएनएम और आशा कार्यकताओं द्वारा बनाने का निर्देश दिया गया.इसकी जानकारी देते बीडीओ ने बताया कि 26 से 28 तक विशेष अभियान का आयोजन कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को बैठक के दौरान टीम गठित की गई है.ज्ञात हो कि नावानगर प्रखंड में 18 हजार लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु टीम गठित की गई है.जो पंचायत के पंचायत सरकार भवन,पंचायत भवन तथा चयनित स्थलों पर बनाया जाएगा.मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार, बीएचएम रवि रंजन प्रसाद सिन्हा, बीसीएम तस्लीम, बीएमएंडई रवि भूषण द्विवेदी,बीरेंद्र गिरी सहित सभी एएनएम और आशा कार्यकता उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel