डुमरांव
. एनएच-120 डुमरांव कोरान सराय मुख्य मार्ग नोनिया डेरा के पास गुरुवार को कोरान सराया की तरफ जा रहें एक व्यक्ति को अचानक तबियत बिगड़ गयी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गुरुवार की दोपहर मृतक डुमरांव से कोरानसराय के तरफ जा रहा था. इसी बीच नोनिया डेरा के पास पहुंचते ही उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. उनके शरीर से बहुत ज्यादा पसीना आने लगा और वो सड़क के किनारे गिरकर छटपटाने लगे. छटपटाते देख वहां के स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना डुमरांव थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही डुमरांव थाना की पुलिस नोनिया डेरा पहुंची और युवक को लेकर तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत्य घोषित कर दिया गया. डुमरांव अपर थाना प्रभारी संजीत कुमार शर्मा ने बताया कि गुरुवार की दोपहर नोनिया डेरा के पास एक व्यक्ति का मृत्यु हो गया है. जिसका पहचान विद्याशंकर राम, उम्र लगभग 50 वर्ष, पिता स्वर्गीय केशव राम, ग्राम रोहिया थाना कृष्णाब्रह्म के रूप में की गयी है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उन्होंने बताया कि प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार लग रहा है कि मृतक का हार्ट अटैक हो गया है और हार्ट अटैक आने से उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर पता चल पाएगाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है