डुमरांव (बक्सर). मुरार थाना क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया, जिसके चलते एक युवक की बुरी तरह से पिटाई कर दी गई। घायल युवक को तत्काल चौगाईं सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक कमलेश पांडेय, पिता स्वर्गीय जगदीश पांडेय, ने मुरार थाना में आवेदन देकर गांव के ही प्रदीप पांडेय पर मारपीट का आरोप लगाया है. कमलेश ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि घरेलू कहासुनी के दौरान प्रदीप ने उसे बेरहमी से पीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं.मामले को गंभीरता से लेते हुए मुरार पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है. मुरार थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और दोषी पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है