24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट में मुकदमा दर्ज, जानें क्या है मामला

Muzaffarpur: सांसद मेनका गांधी के खिलाफ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने परिवाद दायर करवाया है. परिवाद दायर कराने वाले अधिवक्ता सुशील सिंह की पत्नी नगर निगम की प्रत्याशी हैं.

Muzaffarpur: उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है. परिवादी का आरोप है कि सांसद मेनाका गांधी ने उन्हें फोन कर अशोभनीय शब्दों को प्रयोग किया और नेतागिरी छोड़ने की नसीहत दी. मुकदमे को मुजफ्फरपुर के एक अधिवक्ता ने दर्ज कराई है. खास बात यह है कि जिला कोर्ट ने परिवादी की अर्जी को स्वीकार कर लिया है और अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी.

क्या है मामला?

सांसद मेनका गांधी के खिलाफ अधिवक्ता सुशील कुमार सिंह ने परिवाद दायर करवाया है. परिवाद दायर कराने वाले अधिवक्ता सुशील सिंह की पत्नी नगर निगम की प्रत्याशी हैं. दरअसल, अधिवक्ता ने अपने घोषणा पत्र में शहर को आवारा कुत्ते के आतंक से मुक्त करने की घोषणा की थी. जिसके लेकर अधिवक्ता और उनकी प्रत्याशी पत्नी ने शहर के कुछ आवारा कुत्तों को पकड़कर उसे शहर से बाहर जाकर छोड़ दिया. जिसकी तस्वीरें उनके प्रतिद्वंद्वी ने मेनका गांधी को भेज दी. जिसपर सांसद नाराज हो गयीं.

इन धाराओं में दर्ज कराया गया मामला

परिवादी अधिवक्ता सुशील सिंह ने सांसद मेनका गांधी के खिलाफ IPC की धारा 500, 504 और 506 की धारा के तहत मामला को दर्ज कराया है. मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी.

आवारा पशुओं के हित में संस्था चलाती है मेनका गांधी

बता दें कि सांसद मेनका गांधी आवारा पशुओं के हित में एक संस्था चलाती है. इससे पहले बीते साल भी पशु प्रेम के चलते सांसद मेनका गांधी मीडिया की सुर्खियों में बनी हुई थी. बीते साल वेटनरी के डॉक्टरों के साथ कथित बदसलूकी का उनका दो ऑडियो वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो में सांसद मेनका गांधी वेटरनरी के डॉक्टरों से उनकी डिग्री के बारे में भी पूछती हैं, सस्पेंड करने की बात करती हैं, क्लिनिक बंद करा देने और कंज्यूमर कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाने की भी बात कह रही थी. ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हो-हंगामा मचा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel