28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवरात्र को लेकर फलों की बढ़ी डिमांड तो कीमतों में भारी उछाल, सेब का दाम सुनकर आ जाएगा पसीना

चैत्र नवरात्र आज कलश स्थापन के साथ शुरू होगा. नवरात्र के कारण को फलों की मांग बढ़ गयी है. इसके कारण फलों की कीमत में 25 फीसदी तक का उछाल देखा गया. सबसे अधिक उछाल केला, संतरा, सेब समेत अन्य फलों के भाव में आया है. सबसे ज्यादा मांग केले की है. नवरात्र में अमरूद की खपत कम होने के बावजूद भाव में कोई कमी नहीं आयी है.

चैत्र नवरात्र आज कलश स्थापन के साथ शुरू होगा. नवरात्र के कारण को फलों की मांग बढ़ गयी है. इसके कारण फलों की कीमत में 25 फीसदी तक का उछाल देखा गया. सबसे अधिक उछाल केला, संतरा, सेब समेत अन्य फलों के भाव में आया है. सबसे ज्यादा मांग केले की है. नवरात्र में अमरूद की खपत कम होने के बावजूद भाव में कोई कमी नहीं आयी है.

नवरात्र के मौके पर फलों की मांग तीन गुना से अधिक बढ़ जाती है. साथ ही गर्मी बढ़ने के कारण भी फलों की मांग बढ़ी है. मांग बढ़ने का असर यह हुआ कि ज्यादातर फलों के भाव 25 फीसदी तक बढ़ गये हैं. फल विक्रेता विकास कुमार ने बताया कि नवरात्र के दौरान सबसे अधिक मांग केले की रहती है.

इसके अलावा सेब, तरबूज, अनार व संतरा की रहती है. उन्‍होंने बताया कि रमजान को लेकर भी फलों की मांग बढ़ी है. बाजार समिति के थोक विक्रेता मोहम्‍मद हसनैन ने बताया कि मांग निकलने से मंडी में फलों की आवक भी बढ़ी है.

उन्‍होंने बताया कि नवरात्र को लेकर प्रतिदिन चार से पांच गाड़ी केले की खपत है, जो अन्य दिनों से दोगुनी है. उनका कहना है कि केले की पर्याप्त आवक होने से भाव में मामूली वृद्धि हुई है. जबकि, अन्य फलों के भाव दो गुना तक बढ़ गये हैं.

Chaitra Navratri 2021 in Bihar: एक नजर फल के भाव (प्रति किलो)

  • संतरा- 100-140‍ रुपये

  • केला- 30-50 रुपये प्रति दर्जन

  • अंगूर- 100-120रुपये

  • अनार- 120-160रुपये

  • सेब- 200-260रुपये

  • पपीता- 35-40रुपये

  • आम- 120-150रुपये

  • अमरूद- 80-100 रुपये

  • तरबूज- 20-25 रुपये

Posted By: Utpal Kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel