Bihar News: बिहार में सरकारी कागजातों की सुरक्षा और सत्यापन प्रणाली की पोल एक बार फिर खुल गई है. इस बार पूर्वी चंपारण के कोटवा अंचल कार्यालय में ‘सोनालिका ट्रैक्टर’ नाम से फर्जी निवास प्रमाण पत्र का आवेदन सामने आया है, जिसमें भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा की तस्वीर का दुरुपयोग किया गया.
आवेदन में पिता का नाम ‘स्वराज ट्रैक्टर’ और माता का नाम ‘कार देवी’ दर्ज किया गया था. यह मामला तब उजागर हुआ जब अंचल कार्यालय के कर्मियों को दस्तावेज़ में कुछ असामान्य लगा और उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी.

कोटवा कार्यालय में मचा हड़कंप, पुलिस जांच शुरू
जैसे ही मामले की भनक अधिकारियों को लगी, कोटवा अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि आवेदन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तैयार किया गया है. अंचलाधिकारी ने तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कोटवा थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर फ्रॉड और सरकारी दस्तावेजों में छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई. आवेदक की पहचान की जा चुकी है और उसका IP एड्रेस ट्रैक किया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जांच में जो भी कर्मचारी या डाटा एंट्री ऑपरेटर दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: मोबाइल ठीक कराने निकली नाबालिग दरिंदों की शिकार बनी, गायब छात्रा झाड़ी में बेहोश मिली