26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident: बिहार में बाइक सवार पति-पत्नी को घसीटती गई कार, दोनों की दर्दनाक मौत

Road Accident: बिहार में एक और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक डॉक्टर और उनकी पत्नी की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार के लोगों के बीच मातम पसर गया. घटना मोतिहारी के पिपरा थाना क्षेत्र की है. जहां कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया.

Road Accident: बिहार के विभिन्न जिलों से लगातार सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है. इस बीच खबर पूर्वी चंपारण जिले से सामने आई है जहां, बाइक सवार दंपत्ति को कार ने कुचल दिया. जिसके बाद दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. यह पूरी घटना जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित महुअवा कट के पास की है. मृतक की पहचान चकवारा वार्ड नंबर दस निवासी डॉ.नागेंद्र प्रसाद (45 वर्ष) और उनकी पत्नी अंशु देवी (37 वर्ष) के रूप में हुई है.

कार ने मारी जोरदार टक्कर

बताया जा रहा है कि, एक अनियंत्रित वैगनआर कार ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया. मृतक नागेंद्र प्रसाद ग्रामीण चिकित्सक थे और बनझूला चौक पर दवा की दुकान चलाते थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि, नागेंद्र प्रसाद शनिवार देर शाम अपने ससुराल विशुनपुरा से पारिवारिक समारोह में भाग लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान महुअवा कट के पास एक अनियंत्रित वैगनआर कार ने उनकी बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों पति-पत्नी कार के नीचे फंस गए. जिसके बाद कार दोनों को डिवाइडर पर कई मीटर तक घसीटते हुए ले गई.

परिजनों का हुआ बुरा हाल

इधर, आनन-फानन में दोनों को गंभीर हालत में चकिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, चिकित्सक ने नागेंद्र प्रसाद की नाज़ुक स्थिति को देखते हुए उसे मोतिहारी रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं, उनकी पत्नी अंशु देवी की भी अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक दंपत्ति की एक बेटी है, जिसका घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के वृद्ध पिता घटना के बाद से बदहवास हालत में है.

Also Read: Industrial Revolution In Bihar: बिहार का डोभी और बिहटा नई उड़ान के लिए तैयार, औद्योगिक हब में होने जा रहा तब्दील

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel