24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वी चंपारण में मौत का तांडव, कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन में जलाते गये शव

मोतिहारी जिले के चार प्रखंडों में शनिवार से ही मौत का तांडव शुरू हो गया था. जहरीला पेय पदार्थ पीने वाले लोग मरते गये और परिजन आनन-फानन में उनके शव को जलाते गये. उन्होंने पुलिस को सूचित करना जरूरी नहीं समझा और यथाशीघ्र शवों को जला दिया परिजनों को शायद पता था कि मौत का कारण क्या है.

बिहार: मोतिहारी जिले के चार प्रखंडों में शनिवार से ही मौत का तांडव शुरू हो गया था. जहरीला पेय पदार्थ पीने वाले लोग मरते गये और परिजन आनन-फानन में उनके शव को जलाते गये. उन्होंने पुलिस को सूचित करना जरूरी नहीं समझा और यथाशीघ्र शवों को जला दिया परिजनों को शायद पता था कि मौत का कारण क्या है, लेकिन वे कानूनी पचड़े में फंसना नहीं चाहते थे. आशंका जताई जा रही है कि इन मौतों का कारण जहरीली शराब का सेवन है. हालांकि, परिजनों ने शव को जला कर साक्ष्य को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन बात दबी नहीं.

14 मौत की पुष्टि

रघुनाथपुर लक्ष्मीपुर के रामेश्वर राम के शव का सदर अस्पताल तथा छोटु व अशोक के शव का मुजफ्फरपुर में पोस्टमार्टम हुआ तो मौत के कारणों की सच्चाई सामने आ गयी. प्रशासन को भी मानना पड़ा कि तीनों की मौत जहरीला पेय पदार्थ पीने से हुयी है. शनिवार शाम तक प्रशासन ने 14 मौत की पुष्टि करते हुए जहरीली शराब उसका कारण बताया.

आठ शव जलाए गए

एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि मरने वालों में आठ लोगों का शव उनके परिजनों ने जला दिया है. तीन मृतकों के शव का पोस्टमार्टम हुआ है. तीनों का भेसरा प्रिजर्व किया गया है. जांच के लिए उसे फॉरेंसिंक लैब भेजा जायेगा. कहा कि लोगों की मौत के बाद पुलिस व मद्यनिषेध की टीम ने तुरकौलिया पहुंच छानबीन की.

ग्रामीणों ने कहा जहरीली शराब से हुई मौत 

ग्रामीणों ने बताया कि गुरूवार की रात कुछ लोगों ने कच्ची शराब बनाकर उसका सेवन किया था. शराब के जहरीले हो जाने के कारण कुछ लोगों की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ मृतकों के शव को परिजनों ने जला दिया. जबकि बीमार लोगों को शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

Also Read: पूर्वी चंपारण में 22 लोगों की मौत के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, दस शराब तस्कर गिरफ्तार, जांच के लिए SIT गठित
अंतिम संस्कार किए गये लोगों की होगी जांच- डीएम

डीएम सौरव जोरवाल ने बताया कि पुलिस विभाग एवं मद्य निषेध विभाग द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है जहां 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कर भेसरा सुरक्षित रखा गया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न स्त्रोत से 11 और व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है, जिसका ग्रामीणों द्वारा बिना बताए अंतिम संस्कार कर दिया गया. उक्त सभी का सत्यापन कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तुरकौलिया में मेडिकल टीम को भेजा गया है और डोर-टू-डोर सर्वे कराया जा रहा है, साथ ही शहर के सभी अस्पतालों में कर्मियों को विशेष रूप से प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि बीमार व्यक्ति का समुचित इलाज हो सके.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel