22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले दलालों के खिलाफ डीएम का बड़ा एक्शन, दो धराये, मचा हड़कंप

Bihar News: डीएम दिनेश कुमार राय अचानक बेतिया शहर के चेकपोस्ट के नजदीक आईटीआई के मैदान में दलबल के साथ छापेमारी करने पहुंच गए. उनको देखते ही दलालों में हड़कंप मच गया.

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया शहर के चेकपोस्ट के नजदीक आईटीआई के मैदान में वाहनों के फिटनेस जांच के दौरान गुरुवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पूर्वी चंपारण जिला के रामगढ़वा निवासी राजू कुमार सिंह और बेतिया के राजीव कुमार मिश्र को पकड़ा गया. इनके पास से एमवीआई अनुज कुमार सिंह का सरकारी मोबाइल सहित चार अन्य मोबाइल फोन और वाहनों की फिटनेस की भारी संख्या में कागजात बरामद की गई. मौके से एक बोलेरो व एक बाइक जब्त को भी जब्त किया गया है.

दलबल के साथ अचानक पहुंचे डीएम दिनेश कुमार राय

डीएम दिनेश कुमार राय के निर्देश पर पकड़ गये राजू कुमार सिंह और राजीव कुमार मिश्र को मुफस्सिल पुलिस के हवाले कर दिया गया. मामले में डीटीओ अरुण प्रकाश ने दोनों के विरुद्ध मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जाता है कि डीएम को शिकायत मिली थी कि वाहनों का फिटनेस जांच और ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में दलाल काफी सक्रिय है. डीटीओ कार्यालय में दलालों के मार्फत ही काम हो रहा है. शिकायत के आलोक में डीएम दलबल के साथ अचानक आईटीआई पहुंच गए. वहां वाहनों का फिटनेस जांच हो रहा था. डीएम को देखते ही हड़कंप मच गया. दलाल इधर-उधर भागने लगे, लेकिन दो दलालों को पकड़ लिया गया. डीएम की इस कार्रवाई से डीटीओ कार्यालय में हड़कंप का माहौल है. नगर में दिनभर चौक चौराहे पर छापेमारी की चर्चा होती रही.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के 19 जिलों में अगले 48 घंटे छाया रहेगा घना कुहासा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

एमवीआई के संलिप्तता की होगी जांच

डीएम ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि एमवीआई अनुज कुमार सिंह लगातार गायब रहते हैं. दलालों के माध्यम से लोगों का शोषण हो रहा है. जिसको लेकर छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान दो दलाल पकड़े गया है. कुछ दलाल फरार हो गए. दलालों के पास एमवीआई सरकारी मोबाइल सहित चार मोबाइल, वाहनों के भारी फिटनेस के कागजात जब्त की गई है. दो वाहन जब्त किया गया है. पूरे मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. साथ ही अधिकारियों और कर्मियों की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी. अगर मामले में किसी तरह की संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Ring Road: बिहार के इस जिले में बनने जा रहा है दो-दो रिंग रोड, बजट और रूट भी हो गया तय

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel