23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया ‘पूनम का चांद’, देखियें तस्‍वीरें​

Chandra Grahan in bihar: साल का आखिरी चंद्रग्रहण कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को हुआ. बिहार के लगभग सभी जिलों में शाम में चंद्रग्रहण का नजारा दिखा. खगोल विज्ञान केंद्र द्वारा जारी अनुमान के मुताबिक बिहार में करीब 11 मिनट तक ग्रहण नजर आया. पटना में 5 बजकर 1 मिनट पर चंद्रग्रहण शुरू हुआ था.

Undefined
Chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया 'पूनम का चांद', देखियें तस्‍वीरें​ 9

यह चंद्रग्रहण आंशिक है लेकिन फिर भी इसे लेकर उत्साह बरकरार है. इसके बाद साल 2025 में चंद्रग्रहण नजर आयेगा. इस चंद्रग्रहण को ब्लड मून भी कहा जा रहा है.

Undefined
Chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया 'पूनम का चांद', देखियें तस्‍वीरें​ 10

मंगलवार को पड़े ग्रहण के दौरान चांद तांबे के जैसा लाल हो गया था इसलिये इसे ब्लड मून भी कहा गया. राजधानी पटना में लोगों ने इसे देखने के लिए टेलीस्कोप का प्रयोग किया.

Undefined
Chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया 'पूनम का चांद', देखियें तस्‍वीरें​ 11

जो लोग इस चंद्र ग्रहण को देखने से चूक गये हैं अब वो मार्च 2025 को इसका दीदार कर सकते हैं. हालांकि साल 2023 और 2024 में भी आशिंक ग्रहण नजर आयेगा.

Undefined
Chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया 'पूनम का चांद', देखियें तस्‍वीरें​ 12

चंद्र ग्रहण के दौरान चांद धरती की छाया से होकर गुजरता है. जबकि सूरज पीछे हो जाता है. इसी खगोलीय घटना का चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

Undefined
Chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया 'पूनम का चांद', देखियें तस्‍वीरें​ 13

बिहार में चंद्रग्रहण सबसे पहले किशनगंज जिला में नजर आया. यहां पौने पांच बजे के बाद से ही चंद्रग्रहण दिखाई देने लगा. राजधानी पटना में चंद्रग्रहण मंगलवार शाम 5.01 बजे शुरू हुआ और करीब 11 मिनट तक रहा.

Undefined
Chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया 'पूनम का चांद', देखियें तस्‍वीरें​ 14

साल का आखिरी चंद्रग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले ही सूतक काल शुरू हो गया था. मंगलवार सुबह से ही राज्य के प्रमुख मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए थे.

Undefined
Chandra grahan 2022: चंद्रग्रहण के समय कुछ ऐसा नजर आया 'पूनम का चांद', देखियें तस्‍वीरें​ 15

वैसे तो ग्रहण काल को अशुभ माना जाता है. इस दौरान कोई भी कार्य करने की मनाही होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान आसमान में देखने से बचे जाने की सलाह दी जाती है. हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि चंद्रग्रहण को खुली आंखों से देखा जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel