21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोतिहारी में छुट्टी के बाद बच्चा नहीं पहुंचा घर, ढूंढते परिजनों को स्कूल की टंकी में मिला शव

Bihar Crime News: मोतिहारी के आदापुर के माध्यमिक विद्यालय के रेन वाटर टंकी में डूबने से एक तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने घंटों तक विद्यालय में हंगाम किया.

मोतिहार. बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. मोतिहारी के आदापुर के माध्यमिक विद्यालय के रेन वाटर टंकी में डूबने से एक तीसरी कक्षा के छात्र की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने घंटों तक विद्यालय में हंगाम किया. यह घटना गुरुवार की बतायी जा रही है. छात्र की मौत का खुलासा तब हुआ जब परिजन खोजते-खोजते स्कूल पहुंचे. इस घटना की सूचना पर बीडीओ सुनी कुमार, सीओ संजय कुमार झा, बीईओ हरेराम सिंह, थानाध्यक्ष डॉ. राजीव नयन प्रसाद मौके पर पहुंचे और स्थिति को काबू में किया. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

काफी खोजबीन के बाद स्कूल के पानी टंकी में मिला शव

जानकारी के अनुसार लक्ष्मीपुर गांव निवासी उपेंद्र सहनी का 9 वर्षीय पुत्र पूर्जित कुमार रोज की तरह स्कूल पढ़ने गया था. स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब वो घर नहीं पहुंचा. इसके बाद उसकी परिजनों ने खोजबीन शुरू हुई. जब काफी खोजबीन करने के बाद भी कहीं नहीं मिला तो परिजनों ने देर शाम विद्यालय पहुंचकर परिसर में खोजने लगे. विद्यालय परिसर में पानी टंकी का होल खुला दिखाई दिया. जब टंकी के अंदर देखा गया तो बच्चे का चप्पल तैर रहा था. जिसके बाद टंकी के अंदर से बच्चे का शव बरामद किया गया. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है.

Also Read: मोतिहारी में छुट्टी के बाद बच्चा नहीं पहुंचा घर, ढूंढते परिजनों को स्कूल की टंकी में मिला शव
मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. किसी तरह की कोई भी खरोंच उसके शरीर पर नहीं है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ आवेदन नहीं दिया गया है. इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. वैसे परिजनों के आवेदन का इंतजार किया जा रहा है.

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel