24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया की अटकलें से उठा पर्दा, जानिए कौन है चिराग के साथ बैठी ये खूबसूरत लड़की…

Chirag Paswan: देश के चर्चित युवा नेता चिराग पासवान इन दिनों सफलता की बुलंदियों को तेजी से छूते नजर आ रहे हैं. बिहार में 5 में 5 लोकसभा सीटें जीतकर उन्होंने देशभर को दिखा दी की उनकी कितनी लोकप्रियता है. इतना ही नहीं सियासी हिस्से को छोड़ दें तो वह आजकल लड़कियों के बीच भी खूब छाए हुए हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Chirag Paswan: देश के चर्चित युवा नेता चिराग पासवान इन दिनों सफलता की बुलंदियों को तेजी से छूते नजर आ रहे हैं. बिहार में 5 में 5 लोकसभा सीटें जीतकर उन्होंने देशभर को दिखा दी की उनकी कितनी लोकप्रियता है. इतना ही नहीं सियासी हिस्से को छोड़ दें तो वह आजकल लड़कियों के बीच भी खूब छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर लड़कियां उनकी तस्वीर अपनी स्टोरी में अपने पसंदीदा गानों के साथ लगा रही हैं.

कहा तो यह भी जा रहा है कि इन दिनों चिराग पासवान नेशनल क्रश बने हुए हैं. वहीं इन सब के बीच अब उनकी शादी की चर्चा भी जोर पकड़ ली है. देशभर में लोग चर्चा कर रहे हैं कि आखिर चिराग शादी कब करेंगे और किस से करेंगे. वहीं उनकी मां ने भी अब इशारा कर दिया है कि अब चिराग पासवान की शादी करने का समय हो गया है.

मिस्ट्री गर्ल के साथ तस्वीर

लेकिन इन सब के बीच अब चिराग पासवान कुछ दिनों पहके एक बार फिर से सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. लेकिन आज हम आपलोगों को इस तस्वीर से पर्दा हटाने वाले हैं. हम आपको बताएंगे कि यह लड़की कौन हैं और किस परिवार के साथ नाता रखती हैं…

चिराग के साथ बैठी लड़की दिग्गज नेता की बेटी

दरअसल, चिराग पासवान के साथ बैठी लड़की दिग्गज नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक हैं. आरुषि निशंक सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय नजर आती हैं. तरह-तरह के वीडियो और पोस्ट सोशल मीडिया पर डालते रहती हैं जिसकी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी शानदार स्टोरी और तस्वीरें मौजूद हैं.

क्या करती हैं आरुषि निशंक

बता दें कि सुर्खियों में रहने वाली आरुषि निशंक फिल्म में एक्टिंग करती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म तारिणी रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने शानदार एक्टिंग की थी. इसके अलावा आरुषि “स्पर्श गंगा” एनजीओ की को-फाउंडर भी हैं. वह सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं और जरूरतमंदों की सेवा में लगी रहती हैं.

सोशल मीडिया पर लग रही हैं अटकलें

बता दें कि चिराग पासवान के साथ आरुषि की पिछले दिनों एक तस्वीर आई थी जिसके बाद कई तरह की अटकलें लगने लगीं थी. सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को तो शादी की बधाई भी मिलने लगी थी. इतना ही नहीं कई लड़कीयों ने तो दिल टूटने का कमेंट करने लगीं. वहीं एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि चिराग पासवान से शादी कर लीजिए, जोड़ी अच्छी जम रही है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि आप चिराग पासवान से शादी कर बिहार की बहू बन जाइए.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel