23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CM Nitish Kumar ने PM Narendra Modi पर किया हमला, कहा- आजकल नए भारत के नए पिता की बात कही जा रही

CM Nitish Kumar ने शनिवार को PM Narendra Modi का नाम लिये बिना हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजकल नये भारत के नये पिता की बात कही जा रही है. आखिर उन्होंने भारत के लिए किया ही क्या है? सिर्फ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. देश में विकास का कोई भी काम नहीं हो रहा है, लेकिन प्रचार-प्रसार जमकर हो रहा है.

CM Nitish Kumar ने शनिवार को PM Narendra Modi का नाम लिये बिना हमला बोला. उन्होंने कहा कि आजकल नये भारत के नये पिता की बात कही जा रही है. आखिर उन्होंने भारत के लिए किया ही क्या है? सिर्फ प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. देश में विकास का कोई भी काम नहीं हो रहा है, लेकिन प्रचार-प्रसार जमकर हो रहा है. शनिवार को ज्ञान भवन में शिक्षक नियुक्ति वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की कोई भूमिका नहीं थी. अपने पिता के बारे में उन्होंने कहा कि हमारे पिता आजादी की लड़ाई में शामिल थे. वह हमें एक-एक बात बताते थे. देश को आजादी दिलाने में बापू का योगदान को भूला नहीं जा सकता, लेकिन कुछ लोग आजकल अपने आप को सच्चा देशभक्त बताने पर तुले हुए हैं. इस मौके पर ज्ञान भवन में शिक्षा विभाग और विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग द्वारा आयोजित 535 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया.

आप मन से काम करें, हम वेतन बढ़ायेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर नियुक्ति की जाएगी, इसकी तैयारी चल रही है. उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप अपना काम मन से करें, हम वेतन बढ़ायेंगे. कहा कि शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर शिक्षकों एवं दूसरे पदों पर और बहाली होनी है. मुझे पूरा भरोसा है कि आप सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे ढंग से निभाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने 2022-23 के लिए सात हजार करोड़ फंड अलॉट किया है. जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली की जायेगी. बिहार में प्रजनन दर दो प्रतिशत लाने का लक्ष्य है. 2016 में हमलोगों ने बिहार में हर घर नल का जल योजना लागू किया, उसके बाद केंद्र सरकार ने उसे लागू किया. सरकारी और निजी अस्पतालों में फेक फार्मासिस्ट के काम करने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्वास्थ्य विभाग को कहेंगे कि इसे पूरे तौर पर देखिये.

कानून-व्यवस्था हुई बेहतर

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. कानून व्यवस्था का हमलोग पूरा ख्याल रखते हैं. समाज में प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल है. सभी तरह के काम हमलोग करवा रहे हैं. बिहार सबसे पौराणिक जगह है इसलिए इसका विकास होना जरूरी है.

हम प्रधानमंत्री की रेस में नहीं

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों द्वारा कमलनाथ के विपक्ष की ओर से राहुल गांधी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग इंतजार कर रहे हैं. बाकी सभी पार्टियों से मिल जुलकर काम करने की बात हो रही है. उन्होंने कहा कि कितनी बार कह चुके हैं कि हम प्रधानमंत्री के रेस में नहीं हैं. हमारी न इच्छा है और न हम इसमें इंट्रेस्टेड हैं. अधिक से अधिक पार्टियां मिलकर काम करेंगी तो बहुत अच्छा रहेगा, यही हमारी इच्छा है. हमलोगों का इतना अच्छा बहुमत आयेगा कि सरकार बनायेंगे और आपसी सहमति के साथ ठीक ढंग से जो योजनाएं तय करेंगे, उसके आधार पर देश को और आगे बढ़ायेंगे.

राहुल की उम्मीदवारी पर दिक्कत नहीं

राहुल गांधी की उम्मीदवारी को समर्थन देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें हमलोगों को कोई दिक्कत नहीं है. हमलोग सब एक साथ पहले बैठेंगे और फिर सब तय किया जाएगा, इसमें क्या दिक्कत है. अधिक से अधिक दल मिलकर आगे का काम करेंगे और जब मिलेंगे तो सब चीज तय होगी.

हर पार्टी का अपना काम

राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से संबंधित सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी का अपना कार्यक्रम होता है. उनकी पार्टी के काम से हमलोगों को कोई मतलब नहीं है. जैसे ही उनका ये काम खत्म हो जाएगा और हमलोगों की जो बातचीत हुई है उसके बाद जब वे फिर बुलाएंगे तो हमलोग आपस में बात करके आगे के बारे में तय करेंगे, उसी के आधार पर आगे का कार्यक्रम तय होगा. अभी कई कार्यक्रम चल रहा है, वो अपना-अपना है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel