24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुढ़नी में बनेगा नया प्रखंड, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए इशारे में की घोषणा

kudhni by-election 2022: सीएम नीतीश कुमार ने सभा के दौरान लोगों को बताया कि आप जीत दिलाये. चुनाव के बाद मैं और डिप्टी सीएम एक साथ फिर कुढ़नी आयेंगे. आपकी बातों को सुनेंगे.

Bihar News: कुढ़नी राज्य का सबसे बड़ा प्रखंड है. सही समय पर नये प्रखंड की घोषणा हो जायेगी. केरमा खेल मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों में बताया कि इस पर विचार किया जा रहा है. बता दें कि लंबे समय से कुढ़नी के क्षेत्र को बांट कर नये प्रखंड की मांग हो रही है. इसके साथ ही लड़कियों की पढ़ाई को लेकर जोर दिया है. बताया कि शिक्षा की वजह से ही प्रजनन दर में कमी आयेगी. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार बिहार में एक वर्ग किमी. में सबसे अधिक आबादी है. आंकड़ों के अनुसार 4.3 प्रजनन दर था. शैक्षिक व्यवस्था बेहतर होने से प्रजनन दर घट कर 2.9 हो गया है.

चुनाव के बाद हम दोनों फिर कुढ़नी आयेंगे

सीएम नीतीश कुमार ने सभा के दौरान लोगों को बताया कि आप जीत दिलाये. चुनाव के बाद मैं और डिप्टी सीएम एक साथ फिर कुढ़नी आयेंगे. आपकी बातों को सुनेंगे. व्यापार और उद्योग के बारे में उन्होंने कहा कि 10 लाख तक की योजना के तहत 5 लाख ऋण और 5 लाख अनुदान दिया जा रहा है. उद्योग से अब जीविका समूह को भी जोड़ा रहा है. मुजफ्फरपुर में दो जगहों पर इथेनॉल प्लांट पर काम शुरू है. जिससे रोजगार का अवसर बढ़ेगा.

महिलाओं से वोट देने के बाद खाना बनाने की अपील

सीएम ने कहा कि महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है. मतदान को लेकर जागरूक करते हुये उन्होंने अपील किया कि महिलाएं पहले मतदान करेंगी. उसके बाद खाना बनायेंगी. वहीं हाथ उठवा कर जीत का समर्थन लिया.

लालटेन और तीर एक है, कोई अंतर नहीं

वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले बार लोग लालटेन छाप पर वोट देकर जीत दिलाये थे. इस बार भी पूरी उम्मीद है कि लोग तीर छाप पर वोट देकर विजयी बनायेंगे. लालटेन और तीर एक है. इसमें कोई अंतर नहीं है. महागठबंधन के नेतृत्व में सातों पार्टी मनोज कुशवाहा को प्रत्याशी के रूप में चुना है. अपील है कि एक-एक वोट देकर जीत दिलाये.

‘कुछ लोग समाज में घोल रहे जहर’

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कुछ लोग समाज में जहर घोलने और ठगने का काम कर रहे है. जो लोकतंत्र को खत्म करना चाहते है. अभी से 2024 के चुनाव को लेकर वैसे लोग डर गये है. हमने 10 लाख नौकरी का जो वादा किया था, इस बारे में 15 अगस्त को घोषणा हो चुकी है. हर एक काम पूरा होगा. यह भी बताया कि लालू प्रसाद यादव ने भी कुढ़नी की जनता के लिये संदेश भेजा है.

चुनाव के दिन ही सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. कुढ़नी की स्थिति के बारे में पूछा तो मैंने कह दिया, जीत रहे है. बताया कि शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. हर घर बिजली पानी पहुँचायी गयी है. यह भी स्पष्ट किया कि हम लोग डरने वाले नहीं है. सातों दल एकजुट है. अगले चुनाव में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel