24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC चयनित 25000 शिक्षकों को गांधी मैदान में मिलेगा नियुक्ति पत्र, 13 जनवरी को CM नीतीश देंगे ज्वाइनिंग लेटर

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में पटना के गांधी मैदान में 13 जनवरी को एक समारोह का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम में सीएम बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे.

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के दूसरे चरण और पहले चरण की पूरक परीक्षा में चयनित हुए एक लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों को राज्यभर में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. इसमें से 25 हजार विद्यालय अध्यापकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में गांधी मैदान में 13 जनवरी के प्रस्तावित समारोह में नियुक्ति पत्र बांटे जाएंगे. जिसमें करीब 500 शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके कैबिनेट के सहयोगी मंत्री तदर्थ नियुक्ति पत्र देंगे. इसकी आधिकारिक जानकारी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने बुधवार को साझा की है. वहीं इससे पहले दो नवंबर को पहले चरण के चयनित शिक्षकों को भी गांधी मैदान में औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया था.

केके पाठक ने जिला पदाधिकारियों को दिया निर्देश

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक की तरफ से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शाम तीन बजे नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित होगा. इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित भी करेंगे. अपर मुख्य सचिव ने राज्य के सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिख कर जरूरी तैयारियों के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिया है. विद्यालय अध्यापकों को विशेष अनुपात में विभिन्न जिलों से बसो के जरिये लाया जायेगा.

जिलों में प्रभारी मंत्री बांटेंगे नियुक्ति पत्र

अपर मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारियों को बताया है कि गांधी मैदान में आने वाले 25 हजार विद्यालय अध्यापकों के अलावा बचे हुए करीब 75 हजार शिक्षकों को उनके पोस्टिंग वाले जिलों में ही नियुक्ति पत्र बांटे जाएं. जिलों में तदर्थ नियुक्ति पत्र वितरण की कवायद अपराह्न तीन बजे से ही की जायेगी. इन समारोहों में जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बुलाने के लिए केके पाठक ने कहा है. वहीं, प्रमंडलीय मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में प्रमंडलीय आयुक्तों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है.

गांधी मैदान समारोह से जुड़ेंगे सभी जिले

नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की खास बात यह होगी कि जिला और प्रमंडलीय मुख्यालयों पर आयोजित किए जाने वाले इस समारोह वीसी (वीडियो कान्फ्रेंसिंग) के माध्यम से गांधी मैदान स्थित मुख्यमंत्री के समारोह से सीधे जुड़ेंगे. जिस समय मुख्यमंत्री नियुक्ति पत्र बांटेंगे, उसी समय जिले के समारोह में नियुक्ति पत्र बांटने की कवायद शुरू होगी. गांधी मैदान समारोह से सभी जिलों को जोड़ने का प्रबंध करने के लिए बेल्ट्रोन को अधिकृत किया गया है.

दूसरे जिलों से बसों से लाए जाएंगे अध्यापक

जिला पदाधिकारियों से कहा गया है कि विभिन्न जिलों से विद्यालय अध्यापकों को लेकर आने वाली बसों के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था भी की जाए. गांधी मैदान में ट्रैफिक का इंतजाम जिला प्रशासन करेगा. गांधी मैदान में जिलावार विद्यालय अध्यापकों को बिठाया जायेगा. विद्यालय अध्यापकों को लाने वाली सभी कॉन्वाय के लिए पटना पहुंचने के लिए 12 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

640 बसों से गांधी मैदान पहुंचेंगे शिक्षक

नियुक्ति पत्र समारोह के लिए गांधी मैदान में पहुंचने वाले शिक्षकों में पटना प्रमंडल से 8500, मगध प्रमंडल से 2800, तिरहुत प्रमंडल से 5500 , सारण प्रमंडल से 3000, मुंगेर प्रमंडल से 2800 विद्यालय अध्यापकों को लाया जायेगा. सभी 25 हजार विद्यालय अध्यापक 640 बसों से लाया जायेगा. विद्यालय अध्यापकों की संख्या जिला वार निर्धारित की गयी है.

पटना डीइओ को दी गयी आयोजन की तैयारियों की जिम्मेदारी

इधर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिख कर गांधी मैदान में आयोजित किये जा हरे नियुक्त पत्र वितरण समारोह की तैयारियों की जिम्मेदारी दी है. डीइओ पटना गांधी मैदान आरक्षित करायेंगे. उल्लेखनीय है कि चयनित अभ्यर्थियों का जिलों में काउंसिलिंग सह उन्मुखीकरण का कार्य हर हाल में आठ जनवरी तक पूरा करने के लिए कहा गया है.

Also Read: बिहार बोर्ड की परीक्षा को लेकर केके पाठक सख्त, शिक्षकों के लिए जारी किया नया फरमान
Also Read: केके पाठक की मेहनत नए साल के दिन नहीं लाई रंग! शिक्षक तो स्कूल आएं, लेकिन बच्चों ने अपनाया ये तरीका
Also Read: BPSC TRE : तीन से 13 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते शिक्षक अभ्यर्थी, दस्तावेज सुधार का भी मौका

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel