27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाजीपुर को दहलाने की साजिश नाकाम, फलों की टोकरी से मिला बमों का जखीरा, जांच में जुटी पुलिस

Bihar Crime News: पुलिस ने जिन लोगों के घर से बम का जखीरा बरामद किया है, वे फल बेचने का काम करते है. बम का जखीरा फलों की टोकरी से मिला है. दोनों आरोपियों का नाम खुर्शीद और मासूम बताया जा रहा है.

पटना. बिहार के वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर एक साथ कई जिंदा बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. पुलिस ने बम के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. बताया जा रहा है कि वैशाली पुलिस ने बम धमाकों से दहलाने की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने जिन लोगों के घर से बम का जखीरा बरामद किया है, वे फल बेचने का काम करते है. बम का जखीरा फलों की टोकरी से मिला है. एक आरोपी का नाम खुर्शीद और दूसरा नाबालिग है. पुलिस दोनों आरोपियों से पुछताछ के साथ ही पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.

जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के चौधरी मुबारक गली में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 8 जिंदा बम बरामद किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार नाबालिग के पिता ने ही घर में बम रखे जाने की सूचना दी थी. सभी बम को डिफ्यूज कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार नाबालिग के पिता खुर्शीद आलम ने पुलिस को घर में बम होने की सूचना दी थी. खुर्शीद ने बताया कि उसका बेटा नशेड़ी है और उनका बेटे से कुछ लेना देना नहीं है. खुर्शीद आलम ने बताया कि उनका 14 वर्षीय बेटे ने बम को टोकरी में लाकर घर में रखा था. पुलिस फिलहाल नाबालिग से पूछताछ कर रही है. वहीं, बम मिलने की सूचना इलाके में आग की तरह फैल गई. पुलिस घटनास्थल पर जांच में जुटी है.

Also Read: Sarkari Naukri: सीआरपीएफ करेगा ASI व हेड कांस्टेबल की भर्ती, जानें आवेदन से लेकर चयन प्रक्रिया की पूरी डिटेल्स
हाजीपुर पुलिस को मिली दूसरी सफलता

जानकारी के अनुसार, इससे पहले गुरुवार को हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में पुलिस टीम ने छापामारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया था. वैशाली SP के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम का गठन कर गुरुवार की रात छापेमारी शुरू की गई. पुलिस की छापेमारी में एक पिस्टल, दो कट्टा, एके-47 की दो मैगजीन, पिस्टल की एक मैगजीन के अलावा काफी संख्या में कारतूस भी बरामद किया गया है. वहीं छापामारी के दौरान पुलिस टीम ने कई बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी बताने से साफ तौर पर इनकार कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel