23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली गीत में नेताओं पर विवादित बोल से हंगामा, आरा में भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी पर FIR, जानें पूरा मामला

भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी एक अश्लील होली गीत गाने के कारण अब मुश्किल में आ गये हैं. मोदी अमित कइले चोली के दोकान, लालू के... जैसे गीत गाने पर उनकी शिकायत थाने में हुई है और इस संबंध में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.

आरा. भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी एक अश्लील होली गीत गाने के कारण अब मुश्किल में आ गये हैं. मोदी अमित कइले चोली के दोकान, लालू के… जैसे गीत गाने पर उनकी शिकायत थाने में हुई है और इस संबंध में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके गाये गाने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भद्दी टिप्पणी की गई है. साथ ही चिराग पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, स्मृति ईरानी, ममता बनर्जी और नूपुर शर्मा पर भी अभद्र टिप्पणी की है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के भोजपुर जिलाध्यक्ष राजेश्वर पासवान ने आवेदन देकर सिंगर की गिरफ्तारी की मांग की है.

कई धाराओं में मामला दर्ज

इस मामले पर भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने कहा कि भोजपुरी सिंगर प्रमोद प्रेमी के खिलाफ एक शिकायत प्राप्त हुई है. उसने एक विवादित गाना गाया है. इस संबंध में शनिवार को बड़हरा थाने में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उसके खिलाफ आगे भी विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि फेसबुक और यूट्यूब पर गाना अपलोड हुआ था. गाने में कुछ राजनीतिज्ञों पर कमेंट करते हुए एक द्वेष प्रद गाना बनाया था. गायक ने गाने का लिंक हटा दिया है. अब गाना एक बार अपलोड हुआ तो कई जगह पहुंच चुका है.

होली के उपलक्ष में रिलीज हुआ था गाना

बिहार में होली के मौके पर अश्लील गीतों की बाढ़ आ जाती है. खासकर भोजपुरी इलाके में यह कुछ ज्यादा ही होता है. पिछले दिनों ही गृह विभाग ने सभी जिलों को इसपर सख्त नजर रखने को कहा था. इसके बावजूद अश्लील गीतों का प्रसार थम नहीं रहा है. हर रोज एक पर एक नए गाने रिलीज हो रहे हैं. इसी कड़ी में भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी ने लालू जी पसंद करेले गाना गाया है. जिस यूट्यूब चैनल पर गाना पोस्ट किया गया था, उसपर से ये गाना अब प्राइवेट कर दिया गया है. हालांकि ऐसे कई यूट्यूब चैनल हैं, जिसपर ये लालू जी पसंद करेले गाना अभी भी देखा जा रहा है. दो दिन पहले से ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा.

राष्ट्रीय नेताओं के लिए कहा गया अपशब्द

भोजपुर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान और बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने भोजपुर के एएसपी हिमांशु को गाना गाने वाले गायक प्रमोद प्रेमी के खिलाफ आवेदन दिया था. इसके बाद भोजपुर जिले के बड़हरा थाना के सिन्हा ओपी ने केस दर्ज किया है, जिसमें आईपीसी की कई धारा लगाई गई है. बताया जाता है की प्रमोद प्रेमी बड़हरा थाना के सिन्हा ओपी क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का रहने वाले हैं. इस बीच, भीम आर्मी ने भी भोजपुरी गायक प्रमोद प्रेमी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से ये लोग हमारे राष्ट्रीय नेताओं को अपशब्द बोलकर उन्हें अपमानित करने काम किया है. इससे पूरे दलित समुदाय की भावनाओं को आहत हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel