लाइव अपडेट
स्टेट बैंक के डिप्टी चीफ मैनेजर सहित तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित
स्टेट बैंक के कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को स्टेट बैंक के राजधानी पटना स्थित प्रधान कार्यालय के आइटीएस सेल के डिप्टी चीफ मैनेजर कोरोना संक्रमित पाये गये. वहीं, जोनल कार्यालय अंटा घाट के पेंशन सेल के एक और आफिसर्स सोसाइटी के दो कर्मचारी भी कोराना संक्रमित पाये गये हैं. इस तरह पटना जोन में अब तक 81 कर्मचारी और अधिकारी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार दिन पहले दस अधिकारियों का कोरोना सैंपल लिया गया था, लेकिन आज तक रिपोर्ट नहीं आयी है. इसे लेकर अधिकारी चिंतिंत हैं.
पटना में तैनात दो एमवीआई कोरोना संक्रमित
पटना जिले में हाल ही में तैनात दो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.दोनों एमवीआई की कोरोना जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना जिले में हाल ही में कुमार विवेक व विनोद सिंह को तैनात किया गया. दोनों एमवीआई पदभार ग्रहण किया. जानकारों के अनुसार सीएम हाउस में कारकेड की जांच करने से पहले दोनों एमवीआई की कोरोना जांच हुई. जांच रिपोर्ट में पॉजिटिव होने की जानकारी मिली. पटना जिले में अभी तीन एमवीआई है. इसमें मृत्युंजय कुमार सिंह की कोरोना जांच की रिपोर्ट निगेटिव है. दोनों एमवीआई कुमार विवेक व विनोद सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वे इलाज करा रहे हैं.
पटना एम्स में शुक्रवार को छह लोगों ने डोनेट किया प्लाज्मा
पटना एम्स में ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने के लिए लोग आगे आने लगे हैं. शुक्रवार को छह लोग पटना एम्स पहुंचे और ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया. इनमें से चार लोगों को जिला प्रशासन घर से पटना एम्स लेकर आया और फिर वापस घर पहुंचाया गया. बाकी दो खुद पटना एम्स पहुंच गये थे. ये सभी लोग हाल के दिनों में ही कोरोना से जंग जीत कर अपने घर लौटे थे और डोनेट करने के लिए सहर्ष तैयार हो गये. प्लाज्मा डोनेट करने के बाद एम्स प्रशासन की ओर से सभी को थैंक यू कार्ड और ब्लड डोनर कार्ड दिया गया. ब्लड डोनर कार्ड के माध्यम से साल भर में वे एक यूनिट ब्लड ले सकते हैं. इस दौरान डोनरों ने एक स्वर में कहा कि हमारी छोटी सी पहल से अगर किसी की जान बचायी जा सकती है, तो इसमें क्या हर्ज है. उन्होंने अन्य लोगों से भी आगे आकर ब्लड प्लाज्मा डोनेट करने की अपील की. अब तक 24 लोग प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं.
नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल की टीम जांच करने बक्सर पहुंची
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे की पहल पर शुक्रवार को नेशनल सेंटर फॉर डिजिज की टीम जांच करने बक्सर पहुंची. जबकि दूसरी टीम रविवार को संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के नेतृत्व में जांच करने आ रही है. इस टीम में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के डायरेक्टर डॉक्टर एसके सिंह, एम्स मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल शामिल हैं. बिहार में कोरोना की जांच को लेकर टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने को लेकर यह टीम बक्सर दौरे पर आ रही है.
कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रेल मुख्यालय तीन दिनों के लिए बंद
हाजीपुर स्थित पूर्व मध्य रेल के प्रशासनिक विभाग में कार्यरत एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. इनका इलाज एनएमसीएच में किया जा रहा है. लेकिन, मुख्यालय में संक्रमण का फैलाव नहीं हो, इसको लेकर तीन दिन बंद करते हुए सैनिटाइजेशन का काम किया जायेगा. शुक्रवार से जोन मुख्यालय में सैनिटाइजेशन का काम शुरू भी कर दिया गया है. रेलवे अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार से ही दफ्तर बंद कर दिया गया है. अब जोन कार्यालय सोमवार को खुलेगी. उन्होंने बताया कि शनिवार व रविवार को दफ्तर बंद ही रहता है. इससे अब तीन दिन दफ्तर बंद करते हुए सिर्फ सैनिटाइजेशन का काम किया जायेगा.
लॉकडाउन के दूसरे दिन सुबह से ही सन्नाटा
पटना : लॉकडाउन के दूसरे दिन राजधानी पटना में सुबह से ही सन्नाटा पसरा हुआ है. ग्रामीण इलाकों को छोड़कर शहरी इलाके में लॉकडाउन पूरी तरह लागू है. राजधानी सहित राज्य की तमाम सड़कें वीरान हैं. आवश्यक काम से निकले इक्के-दुक्के वाहन ही सड़कों पर दिख रहे हैं. पटना समेत सभी शहरों में चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है. केवल आवश्यक और आपात सेवा के लिए ही आने-जाने की ही अनुमति दी जा रही है.
पूर्णिया में 1074 व्यक्तियों से वसूले गये दो लाख से ज्यादा दंड
पूर्णिया : जिले में लॉकडाउन तोड़ने के आरोप में अब तक 1074 व्यक्तियों से कुल-228700/-जुर्माना वसूल किया किया गया है. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में (ग्रामीण क्षेत्र को छोड़कर) लागू लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है. पदाधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं.
Tweet
दरभंगा स्टेशन पर रेलवे का आइसोलेशन कोच तैयार
दरभंगा. रेलवे की ओर से 23 बोगियों की कोरोना आइसोलेशन कोच को दरभंगा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर तैनात कर दिया गया है. जिला प्रशासन को इसकी खबर भी दे दी गयी है. जरूरी होने पर प्रशासन इन वार्डों का उपयोग कर सकता है. इसे लेकर गुरुवार को सीएस डॉ संजीव कुमार सिन्हा जंक्शन पहुंचे. बोगियों से तैयार आइसोलेशन कोच का जायजा लिया.
किशनगंज के डीएम ने दिये आवश्यक निर्देश
किशनगंज: प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग ने आज तमाम जिलाधिकारियों से बात की. इसके बाद DM डॉ० आदित्य प्रकाश ने COVID19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आइसोलेशन सेंटर, कंटेनमेंट जोन, होम आइसोलेशन इत्यादि से संबंधित निर्देशों के अनुपालन हेतु स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
Tweet