लाइव अपडेट
पटना एम्स में गुरुवार से कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज की होगी शुरुआत
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बुधवार को एम्स का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के बाद उन्होने बताया कि गुरुवार से वैक्सीन का दूसरा डोज देने की शुरूआत की जायेगी. मालूम हो कि पटना एम्स में 15 जुलाई से कोरोना वैक्सीन का पहला ट्रायल शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि अब तक 39 लोगों पर वैक्सीन का ट्रायल हुआ है. एम्स सहित कोविड अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं. पीपीइ किट पहनकर कोविड मरीजों से मिल कर उनका कुशलक्षेम जाना. साथ ही निरीक्षण के दौरान मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन और व्यवस्था पर संतोष जताते हुए प्रसन्नता जाहिर की. स्वास्थ्य मंत्री के पूछने पर कोविड मरीजों ने बताया कि सभी पालियों में चिकित्सक, नर्स और पारा मेडिकलकर्मी लगातार उपलब्ध रहते हैं. उन्होंने बताया कि प्लाज्मा का कलेक्शन और आवश्यक मरीजों की प्लाज्मा थेरेपी भी की जा रही है. अब तक 69 मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी से इलाज किया जा चुका है.
पटना में सबसे ज्यादा 337 कोरोना मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को राज्य के 38 जिलों में 1528 नये मामले पाये गये. वहीं, सोमवार को राज्य के सभी 36 जिलों में कुल 800 नये संक्रमित पाये गये. नये संक्रमितों में सर्वाधिक 337 नये मामले पटना जिला में तो 161 मामले भोजपुर में पाये गये हैं. इसके अलावा नालंदा जिला में 116, रोहतास में 125, सारण में 120 और औरंगाबाद में 109 नये मामले पाये गये. इसके अलावा भागलपुर में 57, गया में 72, बेगूसराय में 70, सीवान में 53, पश्चिम चंपारण में 97, नवादा में 29, समस्तीपुर में 49, वैशाली में 54, पूर्णिया में 70, पूर्वी चंपारण में 76, मुंगेर में 37, खगड़िया में 59, कटिहार में 65, मधुबनी में 33, बक्सर में 59, गोपालगंज में 42, जहानाबाद में 38, सुपौल में 30, दरभंगा में 21, जमुई 24, लखीसराय में नौ, किशनगंज में 40, मधेपुरा में 29, सहरसा में 32, बांका में 20, अररिया में 48, शेखपुरा में 25, अरवल में 22, सीतामढ़ी में 12, कैमूर में 37 और शिवहर में 17 नये मामले शामिल हैं.
राज्य में 1528 नये मरीज

पटना: स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों का ताजा आंकड़ा जारी कर दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45919 हो गयी है. अकेले 28 जुलाई को ही राज्य में 1528 नये मरीज मिले हैं, जबकि एक दिन पहले यानी 27 जुलाई को 800 मरीज मिले थे.
DCHC सेंटर का मुआयना
जहानाबाद के डीएम ने जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बेहतर इलाज के लिए जे.एन.एम प्रशिक्षण संस्थान DCHC सेंटर का मुआयना किया. यहाँ 50 बेड मौजूद है,एवं पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर,पल्स ओक्सीमीटर,नेब्युलाइजर उपलब्ध है. इससे मरीजों को समय रहते आवश्यक चिकित्सीय सुविधा मिलेगी.
प्रतिदिन 1000 जांच का लक्ष्य
गया: जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण कार्यों की समीक्षा की गई. जिला पदाधिकारी ने विभिन्न माध्यमों से सैंपल जांच को प्रतिदिन 1000 करने का लक्ष्य दिया. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
शेखपुरा में बढ़ाई जा रही है बेडों की संख्या
शेखपुरा: जिलाधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों का बेहतर इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है. जाखराजस्थान स्थित आइसोलेशन केंद्र में 120 बेड पहले से व्यवस्था की गई है. अनुसूचित जाति छात्रावास में 50 बेड की व्यवस्था अंतिम चरण में है.
डीएम ने लिया मरीजों से फीडबैक
सीतामढ़ी: जिलाधिकारी ने कोविड हेल्थ सेन्टर एवं होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर हालचाल जाना. साथ ही खान-पान, चिकित्सा व्यवस्था आदि का फीडबैक लिया.
होटल बना अस्पताल
