Coronavirus in Bihar, Lockdown Live Updates : पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कोरोना के कुल 3934 नये मामले मिले. इसमें से 14 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या सौ से अधिक थी. विभाग के रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमित 79720 हो चुके हैं. इसमें से 51 हजार तीन सौ 15 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वर्तमान में सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार नौ सौ 75 है, जबकि अब तक कोरोना से 429 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं रविवार को एक दिन में जांच का आंकड़ा 75 हजार के पार चला गया. विभाग के अनुसार 24 घंटे में 75 हजार छह सौ 28 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी.