23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: वैशाली में महिला की मौत के बाद पड़ोसी पर हत्या का आरोप, गया में पिता ने मासूम को तालाब में फेंका

Crime News: बिहार के वैशाली जिले में महिला की मौत के बाद पड़ोसी पर उसकी हत्या का आरोप है. मृतका के परिजनों ने पड़ोसी पर आरोप लगाया है. वहीं, गया में एक पिता ने अपनी ढाई महीने की बेटी की तालाब में फेंककर हत्या कर दी है.

Crime News: बिहार के वैशाली जिले में एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है. इसके बाद महिला के परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है. यह घटना जिले के पातेपुर की है. परिजनों ने महिला की मौत के बाद पड़ोसी पर मर्डर का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि महिला की पिटाई की गई है. इसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या हुई है. मृतका की पहचान राजन कुमार सहनी की पत्नी चंदा देवी के रूप में की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जांच के लिए FSL की टीम भी बुलाई गई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वैशाली में महिला की हत्या के बाद पड़ोसी पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप है. बताया जाता है कि महिला के साथ मारपीट हुई है. इसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गई है. वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. परिजन लगातार आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार टॉपर घोटाला: मुख्य आरोपी बच्चा राय के खिलाफ कार्रवाई, जानिए ‘प्रोडिकल साइंस’ गर्ल रूबी राय की कहानी
पुलिस ने हत्यारे पिता को किया गिरफ्तार

वहीं, गया में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक पिता ने ही अपनी ढाई महीने की बेटी की तालाब में फेंककर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के आंती थाना क्षेत्र के सिमथुआ गांव की है. दरअसल, इस पूरे मामले में बच्ची की मां ने थाने में आवेदन दिया था. मां का कहना था कि उसके ढाई महीने की बच्ची को किसी ने चुरा लिया है. बच्ची के चोरी होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस उसे खोजने के प्रयास में जुटी थी. सिटी एसपी हिंमाशु ने विशेष जांच टीम का गठन किया था.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस की विशेष टीम ने शक के आधार पर बच्ची के पिता को हिरासत में लिया था. इसके बाद उसके पूछताछ की गई. पूछताछ में पूरी घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस की विशेष टीम ने बच्ची के शव क बरामद कर लिया है. हत्यारे पिता ने जानकारी दी है कि उसकी सास ने कहा था कि यह बच्ची उसकी नहीं है. इस कारण ही उसने ढाई महीने की मासूम बच्ची की हत्या कर दी है. पुलिस ने घटना का खुलास कर दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: बिहार: वैशाली में ED की रेड, टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर छापेमारी
शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस

इधर, मुजफ्फरपुर के अहियापुर व रामपुरहरि थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर धर्मपुर पुल के समीप एनएच किनारे जलते हुए युवक की शव बरामद किया गया. मृतक अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. एसकेएमसीएच में पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित शवदाह गृह में रखा गया है. मृतक का चेहरा व कपड़े पूरी तरह जल जाने के कारण पहचान कर पाना पुलिस के लिए मुश्किल हो रही है. शव की तस्वीर को आसपास के थानेदारों के मोबाइल पर भेजा गया है. अगर, 72 घंटे तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी तो पुलिस शव का अंतिम संस्कार कराएगी. पुलिस यह सुराग तलाश रही है कि आखिर वहां पर कैसे शव को लाकर आग लगाया गया था. जानकारी हो कि सीतामढ़ी फोरलेन स्थित मोहम्मदपुर व धर्मपुर पुल के समीप शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे एनएच किनारे एक युवक शव से आग लपटे उठ रही थी. घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने रामपुर हरि व अहियापुर थाने की पुलिस को सूचना दिया. शव से उठ रही आग की लपटे को मिट्टी डालकर बुझाया गया. अहियापुर पुलिस ने तीन घंटे बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था.

Also Read: बिहार में जनवरी में होगी फौकानिया की परीक्षा, जानिए क्या होती है इसकी तालीम, इन दिग्गजों ने यहां की थी पढ़ाई

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel