22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: रोहतास में किसान की हत्या कर फेंका शव, गला रेत कर मर्डर, आक्रोशिक लोगों ने किया सड़क जाम

Crime News: बिहार के रोहतास में किसान की हत्या कर दी गई है. इसके बाद अपराधियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया है. गला रेतकर किसान की हत्या हुई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Crime News: बिहार के रोहतास में किसान की हत्या हुई है. इसके बाद अपराधियों ने शव को सड़क किनारे फेंक दिया है. गला रेतकर किसान की हत्या की गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. स्थानीय लोग इस घटना के बाद आक्रोशित है. यह अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. बताया जाता है कि किसान खेत में पटवन करने गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने गला रेतकर उनकी हत्या कर दी है. जिले के ओपी थाना क्षेत्र में यह हत्या की वारदात हुई है. बदमाशों ने किसान की निर्मम हत्या की है. वहीं, पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

हत्या की घटना को अंजाम देकर बदमाश फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन मं जुटी हुई है. पुलिस की छानबीन के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. बताया जाता है कि किसान खेत में पटवन कर रहे थे. इस दौरान उनकी हत्या हुई है. मृतक की पहचान बबन भगत के रुप में की गई है. यह चिनैती गांव में पटवन कर रहे थे. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई है. इन्होंने कई घंटों से सड़क को जाम कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है. हमलावरों ने चाकू गोदकर हत्या की है और मौके से फरार हो गए है.

Also Read: मकर संक्रांति पर गोपालगंज की मां थावे वाली के दर्शन के लिए विदेश से आते हैं भक्त, जानिए मंदिर का इतिहास
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

परसथुआ ओपी पुलिस ने घटनास्थल से चाकू को बरामद कर लिया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहनिया से आरा जाने वाली सड़क को जाम कर दिया है. आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आक्रोशित लोगों को पुलिस ने शांत कराने का प्रयास किया है. पुलिस की ओर से अपराधियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जा सकती है. साथ ही पुलिस के द्वारा घटना का खुलासा किया जाएगा.

Also Read: बिहार: नालंदा में शिक्षक बनना चाहती थी पत्नी, पति ने किया था इंकार, हत्या के बाद बेटी ने सुनाई खौफनाक कहानी
अज्ञात युवक का पुलिस ने किया शव बरामद

राजधानी पटना में स्थित बिहटा प्रखंड मुख्यालय के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैली गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि शव को देखने से ऐसा लगता है, की जैसे किसी भिखारी का है. जिसकी ठंड लगने से मौत हुई हो. थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने बताया कि फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा की मौत कैसे हुई है. साथ ही शव की पहचान करायी जा रही है.

Also Read: पटना में घर से भागी लड़की रेलवे कर्मी के घर से मिली, बहला फुसलाकर किया था कैद, जानें पूरा मामला
पुलिस ने हत्यारोपित पति को किया गिरफ्तार

अररिया के कुआड़ी ओपी क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुआड़ी के भूमपोखर वार्ड संख्या 14 में बीते गुरुवार की सुबह विवाहिता की हत्या मामले में मृतका ममता देवी के पिता महानंद पासवान पिता रामप्रसाद दास ने कुआड़ी ओपी में मृतका का पति सहित अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार मृतका 25 वर्षीय ममता देवी की शादी नालंदा जिला के तेलहरा थाना क्षेत्र के दनियावां वार्ड संख्या 14 निवासी सुरेंद्र पासवान का पुत्र हरेंद्र पासवान से लगभग तीन वर्ष पूर्व हुआ. मृतका विगत ढाई माह से मायके भूमपोखर में रह रहीं थी. इधर 11 जनवरी 2024 को सुबह मृतका का पति हरेंद्र पासवान ने बताया कि ममता घर पर नहीं हैं. जानकारी मिलते ही परिजनों संग खोजबीन शुरू किया गया. खोजबीन के क्रम में घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर सूखा नाला पर रखा शव मिला. वादी ने बताया कि मृतका का पति हरेंद्र पासवान षड्यंत्र के तहत अज्ञात का साथ लेकर पत्नी की हत्या की आशंका व्यक्त की है. वादी के मृतका का पति पत्नी के बीच संबंध खटास पूर्ण रहने की बात कही है. मृतका के पति नालंदा जिला के तेलहरा थाना क्षेत्र के दनियावां वार्ड संख्या वार्ड संख्या 11 निवासी हरेंद्र पासवान पिता सुरेंद्र पासवान को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत अररिया भेज दिया गया है.

Also Read: पटना साहिब में प्रकाश पर्व को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, ट्रैफिक में बदलाव, जानिए पर्यटन विभाग की तैयारी

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel