27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दरभंगा: नीतीश कुमार ने जाति गणना पर साधी चुप्पी, कर्नाटक में कांग्रेस की जीत को बताया जबर्दस्त

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा के कोठराम में कमला-बलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा शीर्षपर पक्कीकरण कार्य फेज -2 का कार्यारंभ किया. दरभंगा एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की तरफ बांध के स्लोप में मिथिला आर्ट सेसौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया.

दरभंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा के कोठराम में कमला-बलान बायां एवं दायां तटबंध के उच्चीकरण, सदृढ़ीकरण तथा शीर्षपर पक्कीकरण कार्य फेज -2 का कार्यारंभ किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री दरभंगा एयरपोर्ट के रिंग बांध का पुनर्स्थापन, शीर्ष पर पीसीसी सड़क का निर्माण, एयरफोर्स स्टेशन की तरफ स्लोप भाग में दो किमी लंबाई में पेवर ब्लॉक पिचिंग कार्य और दरभंगा एयरपोर्ट के मुख्य द्वार की तरफ बांध के स्लोप में मिथिला आर्ट सेसौंदर्यीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद रहे.

कल कर्नाटक जाना है

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां कल आना था, लेकिन आज ही आ गये. क्योंकि कल दूसरी जगह पर जाना है. नीतीश कुमार ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की जबर्दस्त जीत हुई है. शनिवार को वहां नयी सरकार का शपथ ग्रहण होना है. कर्नाटक जाना है. वहां से आमंत्रण आया है. फिर कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद भी फोन पर न्योता दिया है. विपक्षी एकता को लेकर बैठक संबंधी पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उसमें तो हम लगे ही हुए हैं. कल वहां जाने दीजिए, वहां से आते हैं फिर सबकुछ तय करेंगे.

कोर्ट पर फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करता

जाति गणना से संबंधित एक सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा है कि कोर्ट पर फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करता. जाति गणना को सबसे राय लेकर ही सरकार ने कदम उठाया है. आज भाजपा के लोग कानून बनाने की बात कह रहे हैं. उस वक्त तो वो हमारे साथ ही थे, उस वक्त क्यों नहीं बोले. अब मामला कोर्ट में है. वकील सब सारी बातों को देख रहे हैं. जो कुछ करना है वो वकीलों को करना है. सारी बात समझ में आ जाये फिर इसपर कुछ कहना ठीक रहेगा.

जल्दी से काम करवाइए

इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि बाढ़ से पूर्व ही हम लोगों को पूरी तैयारी कर लेना है. कमला बलान के दोनों तटबंध का काम जल्दी से करा लेना है. जल संसाधन मंत्री संजय झा की तरफ देखते हुए कहा कि कहां गए आपके अधिकारी जो यहां आए हुए हैं? हमारी बात मानियेगा कि नहीं ? तेजी से काम करवाइएगा कि नहीं. किसी को ठेका दिए हुए हैं, तो आप लोग लगकर तेजी से काम करवा दीजिए. तेजी से काम करवा दीजिएगा तो खुशी होगी. अभी हम नहीं बताएंगे लेकिन हम ऊपर से जाएंगे (हेलिकॉप्टर) तो देखेंगे कि कितना काम हुआ है.

आम लोगों की दिक्कत का रखिए ध्यान 

मंच के सामने पत्रकारों को चिलचिलाती धूप में खड़े देखकर मुख्यमंत्री ने दरभंगा डीएम से कहा कि पत्रकार लोगों को कुछ आप लोग कुछ करते. ये लोग धूप का सामना कर रहे हैं. वैसे हम तो 4 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक घूमते रहे हैं. हम को कोई चिंता नहीं है लेकिन बाकी लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो. इस पर ध्यान रहे कि आम लोगों को कोई दिक्कत न हो. इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग गड़बड़ी करने के फिराक में हैं. वो लोग नहीं चाहते हैं कि समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे. इसी कारण कुछ – कुछ करवाते हैं और बोलते रहते हैं. हमलोग तो हमेशा से यही चाहते हैं कि समाज में प्रेम और भाईचारा बना रहे. 

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel