23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘दुर्गा ने अंग्रेजों का संहार क्यों नहीं किया..?’ RJD विधायक फतेह बहादुर के किन सवालों से मचा हंगामा? जानिए

रोहतास के डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने देवी-देवताओं पर विवादित टिप्पणी की तो बवाल मच गया. RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह ने दुर्गा पूजा में पंडाल पर होने वाले खर्च को नाजायज बताया. वहीं एक के बाद एक करके मीडिया के कैमरे के सामने कई सवाल किए.

Rjd Mla Controversy: रोहतास जिला के डेहरी से राजद विधायक फतेहबहादुर सिंह ने मां दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी की और विवादित बयान दे दिए. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राजद विधायक मां दुर्गा को काल्पनिक पात्र बता दिए और एक के बाद एक करके कई सवाल खड़े किए. ये सारे बयान मीडिया के कैमरे के सामने दिए गए. राजद विधायक ने देवी-देवताओं पर टिप्पणी करते हुए यह तक सवाल कर दिया कि जब करोड़ों राक्षसों का दुर्गा संहार कर सकती थीं तो फिर अंग्रेजों का संहार क्यों नहीं कर दिया. दुर्गा पूजा से लेकर दुर्गा सप्तशती तक पर आरजेडी विधायक ने सवाल खड़े किए. वहीं राजद विधायक के इस बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है. डेहरी में गुरुवार को विधायक का पुतला दहन किया गया. भाजपा और विश्व हिंदू परिषद ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया.

राजद विधायक के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन 

डेहरी के विधायक फतेहबहादुर सिंह पर देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए सनातनी लोग गुरुवार को आक्रोशित दिखे. आक्रोशित सनातनी परिवार के लोग मुख्य बाजार स्थित हनुमान मानस मंदिर पर एकत्रित हुए. वहां से भगवा रंग का झंडा लिए विधायक के खिलाफ नारे लगाते आंबेडकर चौक पहुंचे और पुनः उक्त चौक से मुख्य बाजार होते हुए विधायक का पुतला लेकर थाना चौक पहुंचे. वहां पर विधायक का पुतला दहन किया. इसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित सनातनी परिवार के लोग शामिल थे. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि विधायक को अभद्र टिप्पणी पर जनता से माफी मांगना चाहिए. विधायक माफी मांगे, नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री ने की. पुतला दहन कार्यक्रम में पूर्व विधायक इं सत्यनारायण सिंह समेत कई अन्य लोग शामिल हुए.

Also Read: बिहार के छपरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प, पथराव के बाद पुलिस छावनी में बदला इलाका
राजद विधायक ने क्या कहा?

बता दें कि डेहरी के राजद विधायक फतेहबहादुर सिंह ने देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. विधायक ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि दुर्गा एक काल्पनिक कहानी की पात्र हैं. विधायक ने कहा कि मनुवादियों के अनुसार, 33 करोड़ देवी-देवता हैं. लेकिन जब भारत गुलाम हुआ, जब अंग्रेज भारत में आए और देश को गुलाम बनाया तब 30 करोड़ भारतीय यहां थे. कहते हैं कि देवी देवता 33 करोड़ थे. तो मनुवादी बताएं कि जब महिषासुर के करोड़ों की सेना के साथ लड़ाई दुर्गा ने लड़ी और महिषासुर का संहार कर दिया तो मुट्ठी भर ब्रिटिश का संहार मां दुर्गा ने क्यों नहीं किया. वो तब कहां थीं.

दशहरा में पंडाल बनने का भी किया विरोध..

राजद विधायक ने दशहरा में पंडाल बनने का विरोध किया और इसे नाजायज खर्च बताया. दुर्गा सप्तशती के एक अध्याय का जिक्र करते हुए राजद विधायक ने कहा कि इसमें लिखा है कि जब मां दुर्गा ने कदम रखा तो तीनों लोक हिलने लगे. उन्होंने सवाल किए कि तीनों लोक में केवल भारत ही आता है क्या? अगर दुर्गा देवी होतीं और इनका अवतार हुआ होता तो पूरे विश्व में ये क्यों नहीं? केवल भारत में ही क्यों? राजद विधायक ने कहा कि मनुवादियों ने हम 90 प्रतिशत लोगो को शुद्र बनाया. हम कौन से हिंदू हैं? वहीं आरजेडी विधायक के इस बयान का विरोध अब शुरू हो गया है. बता दें कि प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel