27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के आशीर्वाद टावर में अभिशाप बनकर आयी आग, देखते ही देखते लग गए लाशों के ढेर

धनबाद के आशीर्वाद टावर अपार्टमेंट में भीषण (Dhanbad Fire Accident ) आग लगने से अब तक 14 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिस घर में ये आग लगी वहां बेटी की शादी थी.

धनबाद के आशीर्वाद टावर अग्निकांड में शाम करीब 6.20 बजे आग लगी, अग्निशमन विभाग 7.40 बजे आग पर काबू पाया. उसके बाद बैंकमोड़ थाना के इस्पेक्टर डॉ. पीके सिंह समेत अन्य लोगों ने महिला को लेकर एंबुलेंस से रवाना किया. उसके बाद एक-एक कर शव व अन्य लोगों के निकलने का सिलसिला शुरू हुआ. रात 7:53 बजे महिला का शव निकाला गया. रात 8.02 बजे बच्चे को निकाला गया. इन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया इसके बाद सुरक्षित बचे लोग एक-एक कर सीढ़ियों के सहारे नीचे आने लगे.

दो घंटे तक निकलती रही लाशें

सुरक्षित बचे लोगों के बाहर निकलने के बाद लाशों के निकालने का सिलसिला शुरू हुआ. एक-एक कर लाशों को निकाला गया. पुलिस जहां भीड़ को संभालने में जुटी हुई थी. वहीं दूसरी और लोग एक के बाद एक स्ट्रेचर लेकर अंदर जाते और लाश को लेकर सीढ़ियों के सहारे बाहर आते उसे एंबुलेंस में रखते फिर से लाश को निकालने के लिए लिए स्ट्रेचर लेकर ऊपर की ओर दौड़ते. यह दृश्य दो घंटे तक चलता रहा.

घटना के तुरंत बाद चौथे तल्ले में रहने वाले आयुध के परिजन आये बाहर

घटना की जानकारी मिलने के बाद शाम 6.30 बजे चौथे तल्ले पर रहने वाले आयुष के परिजन अपने घर से भाग कर बाहर आये थे. बाहर निकलने के बाद वह चले परिचित के घर चले गये आयुष ने बताया कि इसके बाद आग और तेजी से बढ़ी है.

8.50 बजे से शुरू हुआ लाश निकालने का दौर

पहला शव महिला का 9.53 बजे निकाला गया. इसके बाद लाशों के निकालने का दौर 8.50 बजे से शुरू हुआ. इसके बाद एक-एक कर लाशें निकालती रहीं. 9:30 बजे अंतिम शव निकाला गया.

सिलिंडर किया ब्लास्ट

अग्निशमन विभाग की टीम जब अंदर पहुंची तो दूसरे तल्ले के प्लेट में एक सिलिंडर फटा हुआ मिला. अनुमान लगाया जा रहा है कि सिलिंडर के फटने कारण आग का फ्लो तेज हुआ था. गैस के कारण आग तेजी से फैली.

लगातार बजता रहा एंबुलेंस का इमरजेंसी सायरन

पाच एबुलेंस के सहारे घायल व शवों को ले जाने का दौर चलता रहा. एक शव पहुंचा कर आता फिर दूसरा शव लेकर जाता यह दृश्य शाम 7.42 बजे से रात 9.21 बजे तक जारी रहा. चीख-पुकार के बीच एंबुलेस का सायरन बजता रहा. सायरन की आवाज सुनते ही लोग रास्ता खाली कर देते फिर से भीड़ जुट जाती.

अपार्टमेंट में दो रास्ते, बड़ी सीढ़ी में सिर्फ लाशें पड़ी थीं

धनबाद अपार्टमेंट में प्रवेश करने के दो रास्ते है. वहीं दूसरे फ्लैट में जाने के भी दो रास्ते हैं. एक बड़ी सीढ़ी है, वहीं दूसरी छोटी सीढ़ी है. वहीं दो लिफ्ट लगे हुए है. घटना के बाद लिफ्ट बंद हो गयी थी. वहीं दायीं तरफ की सीढ़ियों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. इधर से उतरने वाले व ऊपर छत की ओर जाने वाले लोगों को भी नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन बायीं तरफ स्थित बड़ी सीढ़ियों में ही लोगों की मौत हुई है. इस रास्ते का उपयोग करने वाले लोगों को नुकसान हुआ है. इधर के रास्ते में सीढ़ियों पर सिर्फ शव पड़े हुए थे. यही कारण रहा कि सुरक्षित लोगों को छोटी सीढ़ी से ही नीचे उतारा गया. वहीं लाशों को बड़ी सीढ़ी से नीचे उतारा गया..

जो छत पर गये वह बच गये

आग लगने के बाद अपार्टमेंट में रह रहे अधिकांश लोग छत पर भाग गये. जो लोग छत पर चले गये वह लोग बच गये. वहीं जो लोग नीचे उतरने लगे वे फंस गये थे. अधिकांश लोग नीचे उतरने लगे थे. धुंआ बढ़ने से सीढ़ी से उतर रहे लोग फंस गये, संभवतः दम घुटने से उनकी मौत हो गयी.

Also Read: झारखंड: धनबाद का आशीर्वाद टावर है 11 तल्ले का, अग्निशमन विभाग के पास थी तीन मंजिल तक की ही सीढ़ी
पडोसियों ने शीशा तोड़ कर कुछ को बाहर निकाला

पड़ोस में रहने वाले कई लोगों ने पीछे से घर के अंदर प्रवेश किया. शीशा तोड़ कर कुछ को बचाया. सन्नी शर्मा ने बताया कि धुआं के चलते सांस लेने में परेशानी हो रही थी. इसके बावजूद लोगों को निकालने का प्रयास करते रहे.

पूरा बेसमेंट धुआं से भरा हुआ था

अपार्टमेंट का पूरा बेसमेंट धुआ से भरा हुआ था. यही मोबाइल के टार्च के जरिये रेस्क्यू टीम सीढ़ी के जरिये ऊपर जा रही थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel