24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EID Al-Fitr 2023: चांद का हुआ दीदार, कल मनेगी ईद, इमारत-ए-शरिया एवं खानकाह मुजीबिया ने किया ऐलान

इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासिमी एवं खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक मौलाना मिनहाजुद्दीन ने कहा कि पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों एवं देश भर के विभिन्न हिस्सों में चांद का दीदार हुआ है. शनिवार को अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की जाएगी और ईद का त्योहार मनाया जाएगा.

पटना के फुलवारीशरीफ स्थित बिहार, झारखंड एवं ओड़िशा के मुसलमानों की सबसे बड़ी एदारा इमारत-ए-शरिया एवं प्रसिद्ध खानकाह मुजीबिया ने ईद के चांद देखे जाने का शुक्रवार की देर शाम एलान किया है. इसके साथ ही शनिवार को बिहार समेत पूरे देश में ईद का त्योहार पूरे अकीदत के साथ मनायी जाएगी. ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर ईद की मुबारकबाद देते हुए ईद में घर आने का निमंत्रण भी दिया.

शनिवार को मनेगी ईद 

इमारत शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासिमी एवं खानकाह मुजीबिया के प्रबंधक मौलाना मिनहाजुद्दीन ने एलान करते हुए कहा कि राजधानी पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों एवं देश भर के विभिन्न हिस्सों में चांद का दीदार हुआ है. शनिवार को अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की जाएगी और ईद का त्योहार मनाया जाएगा. इससे पहले ईद का चांद देखने के लिए लोग छतों पर काफी देर से जमे रहे और जैसे ही मुकद्दस चांद आसमान में नजर आया लोगों ने ईद मुबारक, ईद मुबारक का संदेश देना शुरू किया. लोग सोशल मीडिया पर भी ईद मुबारक का संदेश तेजी से एक दूसरे को भेजने लगे. ईद का चांद देखने के बाद ही लोग ईद के लिए जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ पड़े. बाजार में ईद की खरीदारी के लिए लोग की भीड़ इस कदर उमड़ पड़ी कि हर तरफ जाम लग गया .

चांद रात में खरीददारी से गुलजार रहे बाजार

राजधानी के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में चांद रात को पूरे दिन खरीदारों की भीड़ रही. इससे बाजार में जाम की स्थिति हो गयी थी. प्रमुख बाजारों और कस्बों में भी दुकानें देर रात तक खुली रही. शुक्रवार शाम आसमान में ईद के चांद का दीदार होने के साथ ही राजधानी के बाजार में खरीदारी को भीड़ उमड़ पड़ी. चांद रात को खरीदारों से बाजार पूरी तरह से गुलजार रहे. चांद रात में शहर के बाजारों में लोगों ने रात भर खरीदारी की. बाजारों में कपड़ों और जूता-चप्पलों की दुकानों पर सर्वाधिक भीड़ रही. इसके अलावा सेवइयां, मेवे, चीनी और खाने-पीने के अन्य सामान की खरीदारी की गयी. पुरुषों की पहली पसंद कुर्ता-पाजामा रही तो बड़ी संख्या में लोग लूंगी और गंजी भी खरीदते देखे गए. लखनवी चिकन का कुर्ता पायजामा, फीरोजाबाद की चूड़ियां व रेशमी कॉटन की टोपियों की जमकर खरीदारी की गयी.

Also Read: पटना में मीठी ईद की तैयारी शुरू, सब्जी बाग में खरीदारी के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
बाजारों में रही रौनक 

बाजारों में रंग बिरंगी टोपियां, फ्रॉक, कुर्ते पाजामा, सूट व सैंडिल की दुकानों पर ग्राहकों की रौनक देखते बन रही थी. टेलरों की दुकानों पर भी भीड़ जमा होकर अपने कपड़े की डिमांड करते देखे गए. कारीगर दिन रात जाग कर ग्राहकों के कपड़े तैयार करने में लगे ही इसके बावजूद कुछ लोगों के कपड़े अभी बाकी रह गए. भीड़ को देखते हुए बाजार में पुलिस प्रशासन के लोग भी देर रात तक दुकानों के आस-पास डटे रही.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel