27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Year 2023 : औरंगाबाद में उमगा की वादियों में लें नए साल का मजा, देखने के लिए हैं कई आकर्षक नजारे

कोई परिवार संग, तो कोई दोस्तों के संग इन दिनों महत्वपूर्ण तिथियों खास कर क्रिसमस और नए साल को उत्सवी माहौल में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप छुट्टियों में लुत्फ उठा सकते हैं.

खट्टे मीठे यादों और अनुभवों के साथ वर्ष 2022 अलविदा होने को है. वहीं, 2023 का आगमन होने में बस दो सप्ताह शेष रह गये हैं. वर्ष 2022 को अलविदा और नये साल के आगमन को खुशनुमा व यादगार बनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने तरीके से तैयारी शुरू कर दी हैं. 31 दिसंबर की रात से लेकर एक जनवरी की रात तक का प्लानिंग शामिल है. कोई परिवार संग घूमने, तो कोई मौज मस्ती के मूड में हर कोई पिकनिक और सैर सपाटा के मूड में है. कोई परिवार संग, तो कोई दोस्तों के संग हर कोई इन दिनों महत्वपूर्ण तिथियों को उत्सवी माहौल में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

पिकनिक स्पॉट खास आकर्षण का केंद्र होता है 

पिकनिक मनाने व सैर सपाटे के लिए उमगा की मनोरम वादियों पहाड़ी व जंगलों के बीच स्थित पिकनिक स्पॉट लोगों का खास आकर्षण का केंद्र होता है. यही कारण है कि जिले के कोने-कोने से लोग यहां नववर्ष और उत्सवी माहौल में मनाने पहुंचते हैं. उमगा के विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक व पर्यटक स्थलों पर पूरे दिन लोगों की चहल कदमी बनी रहती है. सलैया पंचायत के चाल्हो पहाड़ के वादियों में बसा शंकरपुर स्थित डैम पर भी लोग जुटेंगे. दरअसल यहां की खुली वादियां, मनोरम दृश्य लोगों को काफी प्रभावित करती हैं. पिकनिक के लिहाज से यह जगह उपयुक्त मानी जाती है. यूं कहें इस बार डैम का रूप बदला-बदला नजर आयेगा.

सैलानियों को आकर्षित करती है उमगा की पहाड़ी

महत्वपूर्ण पिकनिक स्पॉट के रूप में अपनी पहचान बना चुकी उमंगा पहाड़ी पर्यटकों को आकर्षित करेगी. प्रकृति की खूबसूरत चादर से लिपटी उमंगा पहाड़ी का सौंदर्य देखते बनता है. यहां की पहाड़ी, पहाड़ पर निर्मित मंदिर, हनुमानगढ़ी तालाब व झूमते गाते पेड़ मानो नववर्ष के आगमन पर लोगों को नूतनता का संदेश देते है. ऐसी बात नहीं है कि उमंगा पहाड़ी की पहचान महज पिकनिक स्पॉट के रूप में ही है. आध्यात्मिक व ऐतिहासिक दृष्टि से इसकी अलग और विशिष्ट पहचान है. प्राचीन काल में मनीषियों की तपोस्थली हुआ करती थी. यहां का एक-एक शिलाखंड मनीषियों की तपोनिष्ठा का साक्षी रहा है.

युवाओं को भाता है वाटरफॉल बरियावा व मड़वादह

प्रखंड क्षेत्र का अधिकतर इलाका जंगलों व पहाड़ों से घिरा है. झरना व जंगल के बीच नदी की कलकल धारा हर किसी को आकर्षित करती है. सीताथापा मंदिर, प्राणपुर बांध, बादम तालाब नये साल के जश्न के लिए उपयुक्त है. यहां नये साल के मौके पर बड़ी संख्या में युवा पिकनिक का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं. इसके अलावा वाटरफॉल बरियावा लोगों के लिए खास पसंदीदा जगह है. एक से 14 जनवरी तक यहां काफी भीड़ रहती है.

सेल्फी लें पर रहें सावधान

नया साल ढेर सारी खुशियां लेकर आता है. लोग इस दिन को खास और यादगार बनाने को लेकर हर मुमकिन कोशिश करते हैं. नये साल के हर एक लम्हे को लोग अपने मोबाइल और कैमरे में कैद करने का प्रयास करते हैं. इस प्रयास में लोग कभी-कभी लापरवाही भरा कदम भी उठा लेते हैं, जिससे लोगों को बड़े खतरे का भी डर रहता है. आप सावधानीपूर्वक नये साल को सेलिब्रेट करें व खतरनाक सेल्फी लेने से बचें.

तेज रफ्तार से करें तौबा

नये साल का जश्न मनाने अगर आप दोपहिया या फिर चारपहिया वाहन से कहीं जा रहे हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि अपने वाहन को गति सीमा के अंदर रखे. जोश में होश न खोये और सावधानी पूर्वक अपने वाहन को ड्राइव करें.

बच्चों का रखें विशेष ख्याल

नववर्ष पर उमगा पहाड़ी पर काफी भीड़ भाड़ होता है. हर ओर लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. इस भीड़ में बच्चे कहीं गुम न हो जायें इसके लिए अपने बच्चों का हमेशा ख्याल रखें. छोटे-छोटे बच्चों के पॉकेट में कागज पर अपना नाम, मोबाइल नंबर लिख कर डाल दे. इस बात का जानकारी बच्चों को भी दें, ताकि कहीं गुम होने पर वो उस कागज के सहारे आप तक आसानी से पहुंच जाएं. वहीं अभी यहां चल रहे शरद पछुआ पवन और कोहरे के कारण कनकनी काफी बढ़ गई है. ऐसे में छोटे-छोटे बच्चों को विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है.

Also Read: पटना में नए साल के जश्न की तैयारी, इस दिन से जू और इको पार्क में होगी एडवांस बुकिंग, जानिए टिकट की कीमत
सुरक्षित और सुविधाजनक पिकनिक स्पॉट का करें चुनाव

उमगा में यूं तो कई पिकनिक स्पॉट है. जहां आप पिकनिक का आनंद ले सकते हैं. परंतु यहां के खास पिकनिक स्पॉट में हनुमानगढ़ी उमंगेश्वरी एवं गौरी शंकर मंदिर के नीचे खाली मैदान बेहतर पिकनिक स्पॉट है, जहां आप परिवार संघ पिकनिक का सुरक्षित आनंद ले सकते हैं. इनमें कुछ स्थानों पर आसानी से पानी भी उपलब्ध है .

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel