22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में विस्फोट, एक महिला जख्मी, आरपीएफ ने संदिग्धों को हिरासत में लिया

भागलपुर- जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार को एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की वजह से ट्रेन में अफरातफरी मच गई. यह धमाका उस वक्त हुआ जब ट्रेन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के पास आउटर पर खड़ी थी

समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को ट्रेन नंबर15553 भागलपुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अचानक ब्लास्ट हो गया. इस वजह से मौके पर अफरातफरी मच गयी. घटना ट्रेन के प्लेटफार्म संख्या 6 पर खड़ी होने के समय हुई. यह धमाका ट्रेन के जनरल डिब्बे में हुआ जिसमें एक यात्री रानी देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. यात्री रानी देवी दरभंगा जा रही थी. घटना के समय ब्लास्ट के कारण चारों तरफ हो-हल्ला का माहौल कायम हो गया. सूचना पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, कुछ लोगों को हिरासत में लेने की बात की जा रहा है. वहीं जिस बैग में ब्लास्ट हुआ था उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. घटना के बाद जख्मी यात्री को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बम को लेकर भी जीआरपी जांच में जुट गई है. डॉग स्क्वायड टीम को भी समस्तीपुर जंक्शन बुलाया गया है. जहां ट्रेन की पूरी जांच की गई.

घटना को लेकर जांच की जा रही

वहीं हादसे के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बैग में आग लगी थी. बम को लेकर भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. फिलहाल जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा है. यात्री का इलाज करा दिया गया है. इधर, आसपास के लोगों का कहना था कि तेज धमाका हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर मंडल के आरपीएफ के वरीय अधिकारी भी पहुंच गये थे. फिलहाल घटना को लेकर जांच की जा रही है.

घटनास्थल से ये चीजें हुई बरामद

इस ब्लास्ट के संबंध में पुलिस का कहना था कि घटना की सूचना पर रेल पुलिस, समस्तीपुर एवं रेलवे सुरक्षा बल समस्तीपुर के पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण व प्रारंभिक जांच के क्रम में एक लगेज बैग, मसरफी कपड़ा, 500 सौ रुपये के 12 नोट, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, बिजली का बोर्ड सभी अधजला बरामद किया गया. उनसे बारूद जैसी गंध आ रही थी.

Also Read: PHOTOS: बिहार में छठ से पहले रेलवे स्टेशनों पर उमड़ी यात्रियों की भीड़,टिकट वाले भी सीट तक पहुंचने में परेशान

ट्रेन में बारूद ले जाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

दरभंगा रेल पुलिस ने दरभंगा स्टेशन से बारूद के साथ यात्री को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बैग वाले व्यक्ति अरविंद मंडल को दरभंगा रेल थाने में डिटेन किया है. उसके पास से दिल्ली से बरौनी एवं बरौनी से सकरी का ट्रेन टिकट पाया गया. पकड़ाये अरविंद मंडल के हाथ में हल्का जख्म पाया गया. पूछताछ में बताया कि 250 ग्राम बारूद पटाखे के लिए दिल्ली से ला रहा था. दरभंगा-समस्तीपुर लाने की प्रकिया व विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: पटना में कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग से मचा कोहराम, लाखों का हुआ नुकसान

क्या कहते हैं अधिकारी

घटना के बाद सतर्कता अभियान को और बढ़ाया जायेगा. यात्रियों को किसी भी तरह का विस्फोटक ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में अगर यात्री पकड़े जाते हैं, तो उन पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. -अतनु दत्ता, मुख्यालय रेल डीएसपी, मुजफ्फरपुर

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel