28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर कई राउंड फायरिंग, बीच-बचाव करने आए उपसरपंच को लगी गोली

गोपालगंज में पुरानी रंजिश के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. फायरिंग के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे उप सरपंच को गोली लगी है. उपसरपंच का अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है.

गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के डिघवा गांव में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई. इस गोलीबारी के दौरान अपने दरवाजे पर बैठ कर दोनों पक्षों को समझा रहे छठियांव ग्राम कचहरी के उप सरपंच मार्कंडेय मिश्र को गोली लग गयी. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गये. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं स्थानीय लोगों ने घायल उप सरपंच मार्कंडेय मिश्रा को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल भोरे पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया है. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खाबर इमाम ने बताया कि गोली मार्कंडेय मिश्रा की जांघ में फंसी हुई है. ग्रामीण इस गोलीबारी की घटना में एक गाय को भी गोली लगने की बात बता रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस गोलीबारी में शामिल लोगों की तलाश में छापेमारी में जुटी है. पुलिस ने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. गोलीबारी के बाद गांव में दहशत व तनाव का माहौल व्याप्त है.

काफी दिनों से चल रहा था दोनों पक्षों में विवाद

बताया जाता है कि थाने के डिघवा गांव में दो पक्षों में काफी पुराना विवाद चल रहा था. नन्हकू मिश्रा व जिले के वरीय अधिवक्ता महानंद मिश्रा के परिवार के बीच यह विवाद है. जिसको लेकर नन्हकू मिश्रा के जेल से निकलने के बाद वर्चस्व को लेकर सोमवार की शाम दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और फिर गोलियां चलने लगी. इसी दौरान अपने दरवाजे पर बैठकर अपने पशुओं को चारा खिला रहे छठियांव ग्राम कचहरी के उप सरपंच मार्कंडेय मिश्रा के पैर में गोली लग गयी. इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

उपसरपंच ने की थी दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश

उपसरपंच दोनों में से किसी भी पक्ष के नहीं हैं. वह गोलीबारी कर रहे लोगों को डांट-फटकार कर हटा रहे थे कि मेरे दरवाजे पर आप लोग इस तरह की घटना मत कीजिए. इसी दौरान एक गोली आकर उनके पैर में लग गयी और वे जमीन पर गिर गये. इसके बाद दोनों पक्ष गोली चलाना बंद कर वहां से भाग गये.

एसपी ने कहा, जमीन के विवाद में हुई गोलीबारी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जमीन के विवाद के कारण दो पक्षों के बीच में लड़ाई चल रही थी. इसी दौरान गोली चली है. विधि व्यवस्था सामान्य है, अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. पूर्व में भी संपत्ति के विवाद को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर केस किया था. एसपी ने मामले की जांच के लिए हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार को निर्देश दिए हैं.

Also Read: सासाराम में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट, एक किलोमीटर तक भागती रही पुलिस, एएसआई समेत तीन घायल

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

वहीं इस मामले में भोरे थाने की पुलिस के मुताबिक उपसरपंच के जांघों में गोली लगी है, उनकी स्थिति अभी नॉर्मल है. पुलिस ने विधि-व्यवस्था सामान्य बताया है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही है

Also Read: बक्सर: सड़क हादसे की सूचना पर जा रही पुलिस गाड़ी ने कई लोगों को रौंदा, गुस्साये लोगों ने पुलिस पर किया हमला

गोपालगंज से अवधेश कुमार की रिपोर्ट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel