26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में बिहार के 4 लोगों की मौके पर मौत, BMW जा भ‍िड़ी कंटेनर से

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway Accident) पर शुक्रवार को भीषण एक्सीडेंट में बिहार के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में दो औरंगाबाद, एक डिहरी ओनसोन और एक व्यक्ति अज्ञात है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यह बड़ा एक्सीडेंट है. इस एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों बड़ा गड्ढा हो गया था.

Purvanchal Expressway Accident News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, BMW और कंटेनर में हुई जोरदार भिड़ंत ने चार लोगों की जान ले ली है. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पिछले दिनों सड़क धंस गई थी. इसके बाद से एक ही तरफ से गाड़ियों का आवागमन हो रहा था. .

मृतकों के नाम…

कार के परखच्चे उड़े

बताया जा रहा है कि कंटेनर से टकराने के बाद कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. ट्रैफिक बाधित हो गया. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया. राहत कार्य जारी है. हालांक‍ि, पूर्वांचल एक्‍सप्रेस से अब लोग दूरी बनाने लगे हैं. बीएमडब्ल्यू कार जिंदल पब्लिक स्कूल, ताली रिवनी, मझानी, रानी खेत अल्मोड़ा के नाम से आरटीओ में दर्ज है

06 अक्टूबर को अचानक धंस गया था एक्सप्रेस वे

पिछले 06 अक्तूबर की रात हलियापुर के पास माइल स्टोन 83 किलोमीटर पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अचानक धंस गया था. यूपीडा ने गड्ढे को भरवाकर उधर से बड़े वाहनों का आवागमन रोक दिया था. तब से एक ही लेन से अप और डाउन दोनों वाहनों को निकाला जा रहा था. शुक्रवार को करीब 3.30 बजे एक कंटेनर दाहिने लेन से निकल रहा था. इसी बीच सामने से आ रही बीएमडब्ल्यू कार से उसकी आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कंटेनर का अगला हिस्सा टूटकर दूर जा गिरा. हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

बिहार के रहने वाले थे मृतक

एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही डीएम रवीश गुप्ता, एसपी सोमेन बर्मा, एसडीएम वंदना पांडेय, सीओ बल्दीराय राजाराम चौधरी, यूपीडा के कंट्रोल रूम प्रभारी ओपी सिंह भी मौके पर पहुंच गए. कार में मिले मोबाइल व कागजात के आधार पर शवों की शिनाख्त आनंद प्रकाश, अखिलेश सिंह, दीपक कुमार के रूप में हुई. अभी तक चौथे शव की पहचान नहीं हो सकी है.

कार का रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड का, मुरादाबाद का है कंटेनर

डीएम ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार मालिक जिंदल पब्लिक स्कूल ताली रिवनी मझानी रानीखेत अलमोड़ा उतराखंड का है. ये सभी बिहार से दिल्ली अपने दोस्त के यहां जा रहे थे. कंटेनर मालिक कयूम पुत्र आयुब निवासी मोहल्ला मनिहारन निकट राजा मस्जिद थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद का बताया जा रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

हादसे की वजह तेज रफ्तारः डीएम

डीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पाया गया है कि बीएमडब्ल्यू कार की रफ्तार काफी तेज थी. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. यूपीडा के कंट्रोल रूम प्रभारी ओपी सिंह ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है.

कंटेनर के पशु तस्करी में शामिल होने के संकेत

हादसे के बाद अधिकारियों ने कंटेनर का ताला खुलवाकर जांच की. जांच में पाया गया कि उसके अंदर मवेशियों को लादने के लिए पटरा लगाया गया था. पशु तस्कर इसी तरह से मवेशियों को लादकर दूसरे राज्यों में ले जाते हैं.

कंटेनर से कूदकर पैदल भागते दिखे तीन लोग

दुर्घटना के बाद कंटेनर से तीन लोग कूदकर हलियापुर की ओर पैदल ही भागते देखे गए. दुर्घटना के वक्त मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना स्थल की जांच करने पहुंचे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जानकारी के बाद हलियापुर थाने की पुलिस ने क्षेत्र में भागने वाले लोगों की खोजबीन शुरू कर दी है.

Also Read: पूर्वांचल एक्‍सप्रेसवे पर 15 फीट गहरे गड्ढे से कई वाहन क्षत‍िग्रस्‍त, व‍िपक्षी बोले- भ्रष्‍टाचार का सबूत

Neeraj Tiwari
Neeraj Tiwari
Writing is my passion since 2008. I love playing chess, Travelling and Cooking.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel