बरौली. प्रखंड के भाजपा के शीर्ष नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बरौली के करीब 10 हजार की संख्या में आम जनता भी अपने प्रधानमंत्री का स्वागत करेगी. इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. रविवार को प्रखंड के बड़ा बढेयां स्थित पीएस पब्लिक स्कूल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड स्तरीय नेताओं के साथ बैठक की. वहीं बरौली हाइस्कूल में भी कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रखंड के विशुनपुरा बाजार पर भी भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. तीनों बैठकों में केवल एक ही मुद्दा चलता रहा-प्रधानमंत्री के स्वागत का. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र से भारी संख्या में कार्यकर्ता तथा आम जनता को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ले जाने की बात कही. बैठक में उतरी मंडल अध्यक्ष सुदामा प्रसाद गुप्ता, विधान सभा प्रभारी प्रकाश लाल श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष पिंटुलाल श्रीवास्तव, शेर कुमार साह आदि ने अपील की कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेना सुनिश्चित करें. ऐसा अंदाजा लगाया गया कि बरौली से करीब 10 हजार की संख्या में कार्यकर्ता व जनता प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है