गोपालगंज. गंडक नदी अधिग्रहण क्षेत्र नेपाल में बारिश थम गयी है. अगले 24 घंटे तक बारिश का अलर्ट नहीं है. जिससे वाल्मीकिनगर बराज से नदी का डिस्चार्ज 1.47 लाख क्यूसेक से घटकर 1.29 क्यूसेक पर आ गया.
आज से नदी का लेवल घटने के आसार
इससे गोपालगंज जिले के क्षेत्र में नदी का जल स्तर बुधवार की सुबह से घटने के आसार हैं. उधर, गंडक नदी मंगलवार को पिछले 24 घंटे में 41 सेमी नदी का लेवल बढ़ा है. सोमवार की शाम को विशंभरपुर में नदी 65 सेमी नीचे बह रही थी. वहीं मंगलवार को 41 सेमी ऊपर पहुंचकर खतरे के निशान से महज 24 सेमी नीचे बह रही थी. जबकि डुमरिया में नदी खतरे के निशान से 03 सेमी ऊपर पहुंच गयी. दीपऊ- पकड़ी बांध पर दबाव होने के बाद भी खतरे की कोई संभावना नहीं थी.
विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में
उधर, नदी के बढ़े जल स्तर को ध्यान में रखते हुए जलसंसाधन विभाग के अधिकारी भी हाइ अलर्ट मोड में रहे. मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार, बाढ़ संघर्षात्मक बल के अध्यक्ष नवल किशोर सिंह, कार्यपालक अभियंता साजिद इकबाल, सहायक अभियंता पिंटू कुमार, ऋषभ कुमार के साथ तटबंधों की निगरानी में जुटे रहे. उधर, नेपाल में होने वाली बारिश के कारण दियारे के लोग भी सहमे हुए हैं. इंजीनियरों का दावा है कि नदी अभी अपने प्लेन एरिया में बह रही है. नदी का डिस्चार्ज चार लाख होने के बाद ही बाढ़ का खतरा दियारे में हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है