कुचायकोट. स्थानीय थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 102 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे सघन जांच अभियान के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया. तलाशी लेने पर प्याज के बोरे के नीचे छिपाकर रखी गयी अंग्रेजी शराब के 102 की कार्टन बरामद हुई. इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर वाहन मालिक और अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अब मामले की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है