गोपालगंज. वाहन चोर गिरोह ने पुलिस को चुनौती देते हुए 13 दिनों में 12 बाइक की चोरी कर ली है. पुलिस भी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी है. विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बाजार के रहने वाले पप्पू कुमार अपने चाचा को लेकर गोपालगंज सदर अस्पताल में इलाज कराने आये थे. अपनी बाइक ओपीडी के सामने खड़ी कर टिकट काउंटर से टिकट लेकर डॉक्टर से दिखाने चले गये. कुछ पल में लौटे तब तक उनकी बाइक वहां से चोरों ने गायब कर दी थी. आसपास खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला, तो अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन दिया है. वहीं शहर के पोस्ट ऑफिस-चौराहे के रहने वाले अरविंद सिंह अपने बाइक लेकर शहर के मौनिया चौक पर कुछ सामान की खरीदारी करने आये थे. वह बाइक मौनिया चौक स्थित मंदिर के सामने पार्किंग में बाइक खड़ी कर सामान लेने चले गये. कुछ देर में लौटे तब तक वहां से उनकी बाइक गायब थी. जादोपुर थाना क्षेत्र के बिशुनपुर को रहने वाले पप्पू यादव अपनी बाइक लेकर गोपालगंज पिछले बीते दिनों चैती छठ की पूजा की सामान लेने के लिए गोपालगंज आये थे. अपनी बाइक मौनिया चौक पर खड़ी कर सामान लेने चले गये. कुछ देर में लौटे, तब तक उनकी बाइक गायब थी. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के कररिया गांव के रहने वाले बीरबल कुमार भगत अपने रिश्तेदार से भेंट करने के लिए गोपालगंज कोर्ट में आये थे. वह अपनी बाइक कचहरी रोड में खड़ी कर रिश्तेदार से मिलने चले गये. कुछ देर में लौटे, तब तक उनकी बाइक वहां से चोरी हो गयी थी. पुलिस ने सभी मामलों को दर्ज करने के बाद वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है