गोपालगंज. जिले में अवैध शराब तस्करी के मामलों में जब्त किये गये वाहनों की नीलामी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस संबंध में शुक्रवार को उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के अधीक्षक अमृतेश कुमार ने जानकारी दी कि नीलामी 28 और 29 जुलाई को की जायेगी. यह कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है. नीलामी में शामिल वाहन वे हैं, जो अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त हुए थे और जिन्हें पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने जब्त किया था. इनमें कुल 142 वाहन शामिल हैं, जिनमें साइकिल, मोटरसाइकिल, इ-रिक्शा, टेंपो, ट्रक और चरपहिया वाहन शामिल हैं. कई वाहन 15 वर्ष से अधिक पुराने हैं, जिन्हें स्क्रैप मूल्य पर बेचा जायेगा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी वाहनों की बिक्री बोली प्रणाली के माध्यम से की जायेगी. बोली में भाग लेने के लिए इच्छुक लोगों को आधार कार्ड जैसे जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे और विभाग की तय शर्तों का पालन करना होगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि नीलामी की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और कानूनी प्रावधानों के तहत संपन्न की जाएगी. इसके अतिरिक्त, नीलामी में भाग लेने के लिए बोली लगाने वालों को 20 प्रतिशत राशि अग्रिम रूप से जमा करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है