थावे. थावे जंक्शन पर जीआरपी ने बोगी की तलाशी के दौरान ट्रेन से 146 बोतल देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है. रेल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्लेटफाॅर्म नंबर तीन पर खड़ी 55108 कप्तानगंज–थावे सवारी गाड़ी की तलाशी के दौरान ट्रेन के शौचालय के पास एक बैग, एक झोला और एक बोरा लावारिस हालत में मिला. जांच करने पर तीनों से कुल 146 बोतल शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. तलाशी के दौरान एसआइ विनय कुमार चौधरी, शेखर कुमार और रामवचन राम सहित अन्य जीआरपी जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है