गोपालगंज. प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत गोपालगंज जिले में अब तक कुल 1521 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन इनमें से महज 22 लाभुकों को ही अब तक कनेक्शन मिल पाया है. इनमें गोपालगंज सब डिविजन में 16 और हथुआ सब डिविजन में छह लोगों को कनेक्शन मिला है. कनेक्शन की प्रक्रिया में आ रहीं दिक्कतों को दूर करने और लाभुकों को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से बिजली विभाग की ओर से गुरुवार को बिजली कार्यालय परिसर में एक विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में आवेदन करने वाले सभी लाभुकों को योजना से जुड़े दस्तावेजों की जांच, प्रक्रिया की जानकारी और अन्य तकनीकी सहायता दी जायेगी, ताकि कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल और सुगम बनाया जा सके. कैंप में नये आवेदकों को भी आवश्यक जानकारियां दी जायेंगी. बिजली विभाग के गोपालगंज सब डिविजन के कार्यपालक अभियंता मो. इकबाल अंजुम ने बताया कि कि पीएम सूर्य घर योजना बेहद लाभकारी है, और इससे न केवल बिजली बिलों में राहत मिलती है बल्कि पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलता है. विभाग ने अपील की है कि जिन्होंने आवेदन किया है, वे कैंप में अवश्य भाग लें और योजना का लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है