24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थावे में जुड़वा बहनों की हत्या के मामले में दो और आरोपितों ने किया सरेंडर, कुर्की के डर से पवन सिंह और पिंटू सिंह ने किया आत्मसमर्पण

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पांच वर्षीया जुड़वा बहनों की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

थावे. स्थानीय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में पांच वर्षीया जुड़वा बहनों की निर्मम हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों ने गुरुवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण करने वालों की पहचान गांव के पवन सिंह और पिंटू सिंह के रूप में हुई है. पुलिस के लगातार दबाव और कुर्की की कार्रवाई की आशंका के चलते दोनों ने कोर्ट का रुख किया. इससे पूर्व पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन महिलाओं मालती देवी, सुदामा देवी और प्रियंका देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया था. थावे थानाध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि शेष दो फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जायेगा. गौरतलब है कि मृतक बच्चियों की मां पुष्पा देवी ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में गांव के सात लोगों को नामजद करते हुए हत्या का गंभीर आरोप लगाया है. प्राथमिकी के अनुसार, 10 फरवरी को उनकी दोनों जुड़वा बेटियां पांच वर्षीय रिद्धि और रितिका जगदीशपुर प्राथमिक विद्यालय से पढ़ाई के बाद दोपहर करीब तीन बजे पैदल घर लौट रही थीं. इसी दौरान गांव के ही मुनिलाल सिंह और पवन कुमार ने उन्हें रास्ते से पकड़ लिया और सरसों के खेत में ले जाकर छुपा दिया, जहां पहले से पिंटू सिंह मौजूद था. आरोप है कि मुनिलाल सिंह ने फोन कर प्रियंका देवी, आरती देवी, सुदामा देवी और मालती देवी को बुलाया और सभी ने मिलकर मिट्टी मुंह में ठूंसकर दोनों बच्चियों की हत्या कर दी. बच्चियों की चीख सुनकर ग्रामीण पहुंचे, लेकिन तब तक सभी आरोपित मौके से फरार हो चुके थे. पुष्पा देवी ने इसे पूर्व की दुश्मनी का परिणाम बताया है और कहा कि जानबूझकर उनकी बच्चियों की बेरहमी से हत्या की गयी. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel