22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो प्राथमिकियां हुईं दर्ज

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐंठी टोला मंझरियां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई.

विजयीपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के ऐंठी टोला मंझरियां गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध विजयीपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक पक्ष की ओर से माला देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि शनिवार की शाम करीब चार बजे उसकी बेटी खेत की ओर गयी थी, तभी गांव के ही पड़ोसी देवानंद बीन, मीरा देवी और सनम कुमारी ने उसे गाली-गलौज करते हुए मारने के लिए दौड़ाया. किसी प्रकार वह जान बचाकर घर पहुंची, तो उक्त लोग उसके पीछे-पीछे घर में घुस आये और उसके पति भूटेली बीन को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आरोप है कि मारपीट में भूटेली बीन का सिर फूट गया और बाएं हाथ में गंभीर चोट लगने के कारण वह टूट गया. घायल का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया गया. वहीं, दूसरे पक्ष के देवानंद बीन ने भी भूटेली बीन, छोटू बीन और संदीप बीन के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि इन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया तथा उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मिली शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel