मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के धनखड़ गांव में गुरुवार की देर शाम ढोलक बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांझा में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार गांव की गुलसेहरा खातून के दरवाजे पर मुहर्रम को लेकर ढोलक बजाया जा रहा था. ढोल बजाने वालों में आशिफ आलम, नेसार आलम, हामिद आलम, प्रिंस अली उर्फ शाहिद आलम सहित कई अन्य शामिल थे. गुलसेहरा खातून ने दरवाजे पर ढोलक बजाने पर आपत्ति जताते हुए उनसे कुछ दूर जाकर बजाने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी. यह देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गयी. मारपीट और पथराव के दौरान गुलसेहरा खातून, इरफान अली, शहाबुद्दीन अली, बकरीदी आलम, रेयाजुद्दीन और इकबाल आलम गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज मांझा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मांझा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कह रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है