22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटेया में दो ठग गिरफ्तार, नकद और गहनों की ठगी का मामला हुआ उजागर

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार को ग्रामीणों की सजगता से दो बहुरूपिये ठगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया.

कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार को ग्रामीणों की सजगता से दो बहुरूपिये ठगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. ये दोनों कुछ दिन पूर्व गोपालपुर गांव निवासी ओमप्रकाश राय के घर पहुंचे थे और उनकी पत्नी को अनहोनी की आशंका की बात से डरा-धमकाकर झांसे में ले लिया था. इसके बाद महिला से नकद और सोने के आभूषण ठगकर दोनों फरार हो गये थे. घटना के बाद पीड़ित ओमप्रकाश राय ने खुद ठगों की पहचान व खोजबीन शुरू की. उन्होंने भोरे, विजयीपुर, कटेया सहित कई गांवों में जाकर पूछताछ की. इसी क्रम में बुधवार को पटखौली गांव में दो संदिग्धों को घूमते देखा, जो उसे ठगों जैसे लगे. उन्होंने तुरंत ग्रामीणों की मदद ली और दोनों को पकड़कर 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाने ले गयी. ओमप्रकाश राय ने थाने में आवेदन देकर उनके घर से ठगे गये नकद और सोने के गहनों की बरामदगी की मांग की है. साथ ही दोनों आरोपितों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील भी की. कटेया थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और दोनों से पूछताछ जारी है. मामले की जांच की जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में सक्रिय ठग गिरोहों को लेकर लोगों में डर और चिंता का माहौल है. पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel