24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास शिविर में 22 लाभर्थियों को ऑन द स्पॉट दिया गया योजनाओं का लाभ

फुलवरिया. स्थानीय प्रखंड की छह पंचायतों में महादलित बस्तियों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया.

फुलवरिया. स्थानीय प्रखंड की छह पंचायतों में महादलित बस्तियों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविरों में महादलित समुदाय के पात्र लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट 22 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया. बथुआ बाजार, पैकौली बद्दो, गिदहां, मांझा गोसाई, कररिया ठकुराई और फुलवरिया की महादलित बस्तियों में आयोजित शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, श्रमिक पंजीकरण, किसान सम्मान निधि योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और पात्र लोगों को मौके पर ही लाभ भी दिया गया. प्रत्येक शिविर में एक-एक प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति की गयी थी, जो योजनाओं के प्रचार-प्रसार, लाभार्थियों की पहचान तथा आवेदन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे. शिविरों में बीडीओ पूजा कुमारी के नेतृत्व में प्रखंडस्तरीय अधिकारी व कर्मी सक्रिय रूप से उपस्थित थे. बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि महादलित समुदाय को मुख्यधारा में लाने और उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए यह विशेष पहल की गयी है. इन शिविरों के माध्यम से सरकार की उन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, जिनसे वे अब तक वंचित थे. उन्होंने कहा कि शिविरों में बड़ी संख्या में लाभुकों ने विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन किये हैं. इन्हें प्राथमिकता के आधार पर प्रोसेस कर जल्द से जल्द लाभ प्रदान किया जायेगा. मौके पर स्वास्थ्य जांच, जाति और आय प्रमाण पत्र निर्गमन, बैंक खाता खुलवाने और आधार लिंकिंग की भी सुविधा दी गयी. इस पहल को लेकर महादलित समुदाय में खासा उत्साह देखा गया. मौके पर शिविर पदाधिकारी व बीएओ आनंद कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel