22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gopapganj News: इस साल 2240 स्टूडेंट्स को मिलेगा 4-4 लाख का एजुकेशन लोन, प्रोसेस शुरू, जानें कब करना होगा वापस

Gopapganj News: उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को अधिकतम 4 लाख रुपये का लोन दिया जायेगा. सामान्य स्नातक करने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष लगभग एक लाख 40 हजार तथा इंजीनियरिंग या टेक्निकल कोर्स के छात्रों को प्रतिवर्ष चार लाख तक का लोन मिलेगा. इसमें किताब के लिए 10 हजार, रहने व खाने के लिए 36 हजार, टेक्निकल कोर्स वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए 35 हजार तथा कॉलेज का ट्यूशन फीस शामिल है.

Gopapganj News: इंजिनियरिंग, मेडिकल, सामान्य स्नातक, पीजी, बीएड समेत अन्य उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए बिहार सरकार की ओर से छात्रों को चार-लाख रुपये का एजुकेशन लोन दिया जाता है. बिहार या बिहार से बाहर के मान्यता प्राप्त कॉलेजों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर यह लोन मिलता है, जिसे नौकरी लगने के बाद आसान किस्तों में वापस करना होता है. इस बार गोपालगंज के 2240 छात्रों एजुकेशन लोन देने का लक्ष्य रखा गया है. लोन देने के लिए विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है.

गोपालगंज के सभी डिग्री, पोलिटेक्निक तथा इंजीनियरिंग कॉलेजों में इसको लेकर छात्रों को जागरूक किया जा रहा है. 2240 छात्रों को शिक्षा ऋण देने का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक पूरा करना है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 330 आवेदन आये हैं, जिसमें 218 आवेदन स्वीकृत हो गये हैं.

ऐसी है आवेदन की प्रक्रिया

लोन लेने के लिए छात्रों को पहले बिहार सरकार की वेबसाइट www.7nishchay-yuvaupmission.bih.gov.in युवा पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके बाद जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) पर जाकर आवेदन पत्र का सत्यापन तथा निबंधन कराना होगा. इसके बाद छात्र कागजात को डीआरसीसी परिसर में ही स्थित बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के कार्यालय में सत्यापन करायेंगे.

सत्यापन के बाद से लोन की स्वीकृति दी जायेगी. इसके बाद छात्रों को अभिभावकों के साथ जाकर एग्रीमेंट कराना होगा. तब कागजात को विभाग के मुख्यालय में भेजा जायेगा, जहां से छात्र या उनके कॉलेज के खाते में लोन की राशि भेज दी जायेगी.

अब तक 7064 छात्रों को मिल चुका है लाभ, 2.44 अरब लोन की स्वीकृति

बिहार सरकार की ओर से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर एजुकेशन लोन देने की योजना 2018 से ही शुरू हुई है. अब तक जिले भर के सात हजार 64 छात्र- छात्राओं को लोन का लाभ मिल चुका है. जिसमें दो अरब 44 करोड़ 26 लाख 15 हजार 740 रुपये का लोन छात्रों को दिया गया है.

प्रति वर्ष अलग-अलग लक्ष्य विभाग के राज्य मुख्यालय की ओर से तय किये जाते हैं. जिसे स्थानीय स्तर पर पूरा किया जाता है. पिछले वर्ष विभाग की ओर से जिले में 2490 छात्रों को लोन देने का लक्ष्य रखा गया था.

वर्तमान में जिले के इन कॉलेज के छात्रों को मिलता है लोन

  • कमला राय काॅलेज, गाेपालगंज
  • महेंद्र महिला कॉलेज, गोपालगंज
  • गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ
  • बीपीएस कॉलेज, भोरे
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज, सिपाया
  • राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, सिपाया
  • बीकेएनएस राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज
  • श्रीराम संस्कृत कॉलेज, विजयीपुर
  • दो प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज
  • तीन प्राइवेट आइटीआइ कॉलेज

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले अधिकारी

बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सहायक प्रबंधक ने कहा कि एजुकेशन लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है. किसी भी जानकारी के लिए छात्र डीआरसीसी में संपर्क कर सकते हैं. यहां बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. लोन के लिए कॉलेज के छात्रों को जागरूक किया जा रहा है. रुपये की कमी के कारण छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं हो, इसके लिए सरकार लोन दे रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहटा एयरपोर्ट पर आया लेटेस्ट अपडेट, पटना से सिर्फ 30 मिनट में पहुंच जायेंगे, कितना हुआ है काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel