फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के सभागार में मंगलवार को टैब वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह बीइओ अरविंद कुमार सिंह ने की. उन्होंने बताया कि प्रखंड के 120 विद्यालयों में से 116 के प्रधानाध्यापकों को दो-दो टैब प्रदान किये गये. शेष चार विद्यालयों को बुधवार को टैब दिये जायेंगे. बीइओ ने बताया कि कुल 240 टैब वितरित किये जाने हैं, जिनमें से 232 टैब मंगलवार को वितरित कर दिये गये. उन्होंने कहा कि टैब वितरण का उद्देश्य विद्यालयों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना है ताकि नामांकन, उपस्थिति, शैक्षणिक प्रगति समेत सभी प्रशासनिक जानकारियां ऑनलाइन पोर्टल पर भेजी जा सकें. कार्यक्रम में प्रधानाध्यापकों को टैब के उपयोग और तकनीकी निर्देश भी दिये गये. उन्होंने आशा जतायी कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता और प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है