भोरे. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर 261 बोतल शराब और दो बाइकों को जब्त कर लिया है. वहीं पुलिसिया कार्रवाई में तीन तस्कर भी गिरफ्तार किये गये हैं. पहली कार्रवाई घानाछापर मोड़ के पास की गयी, जहां दो बाइक सवार पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें हिरासत में ले लिया. तलाशी लेने पर 168 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्करों की पहचान उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभता निवासी अफरुद्दीन आलम और कमरुद्दीन मियां के रूप में की गयी. वहीं दूसरी कार्रवाई जगतौली ओपी के पास की गय, जहां बाइक सवार को रुकने का इशारा करने पर पुलिस को देखते ही भागने लगा. उसे हिरासत में लिया गया. तलाशी लेने पर अपने शरीर में टेप से चिपका कर रखी 93 बोतल देसी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर की पहचान यूपी के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के टड़वा गांव निवासी रोहित यादव के रूप में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है